Pankaj Tripathi ने दिवंगत पिता की याद में किया ऐसा काम, करेंगे सैल्यूट

Pankaj Tripathi Opens a Library: बॉलीवुड के दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी हालिया रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ में नजर आए थे। फिल्म की रिलीज के बाद एक्टर के पिता का निधन हो गया, जिससे उन्हें बड़ा सदमा लगा।

वहीं, अब पंकज त्रिपाठी एक बार फिर से सुर्खियों में छा गए है। सोशल मीडिया पर यूजर्स पंकज की खूब तारीफ कर रहे हैं। चलिए जान लेते हैं पंकज त्रिपाठी के सुर्खियों में आने की वजह…

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan से जुड़े इस सवाल का जवाब दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट

पंकज त्रिपाठी ने किया ये काम

दरअसल, फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सक्सेस के बाद एक्टर के पिता का निधन हो गया, जिससे उन्हें बड़ा झटका लगा। वहीं, अब अभिनेता ने फिर से शिक्षा और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। पंकज त्रिपाठी ने गोपालगंज के बेलसंड में हायर सेकेंडरी स्कूल में एक नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया है। बता दें कि यह पंकज त्रिपाठी के दिवंगत पिता पंडित बनारस तिवारी की स्मृति को समर्पित है।

– विज्ञापन –

शिक्षा सबसे बड़ा उपहार है- पंकज त्रिपाठी 

बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया वो बेहद विशेष महत्व रखता है। अपने पिता की याद का सम्मान करते हुए एक्टर ने स्कूल और उसके छात्रों को एक स्थायी उपहार दिया है, जो छात्रों और स्कूल के लिए बेहद खास है। इस खास मौके पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इस लाइब्रेरी को अपने पिता पंडित बनारस तिवारी की स्मृति में समर्पित करते हुए, मैं बेलसंड, गोपालगंज के छात्रों के दिलों में ज्ञान और साहित्य के प्रति आजीवन प्रेम पैदा करने की उम्मीद करता हूं। शिक्षा सबसे बड़ा उपहार है जो हमारी आने वाले पीढ़ी को दे सकते हैं और उनकी सीखने की यात्रा में योगदान देना मेरे लिए सम्मान की बात है।

फैंस कर रहे एक्टर की तारीफ

वहीं, छात्रों के लिए पंकज द्वारा किए गए इस काम के लिए हर कोई उनकी सरहाना कर रहा है। फैंस भी एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी फैंस के बीच वो चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *