Palamu Crime News: चचेरे ससुर से था अफेयर, पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, पति रहता है परदेश में

रिपोर्ट : नील कमल

पलामू. पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क किनारे 5 मार्च को मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. शख्स की शादीशुदा प्रेमिका ने अपने एक अन्य प्रेमी से मिलकर उसकी हत्या की थी. मारा गया शख्स रिश्ते में महिला का चचेरा ससुर लगता था. उसकी हत्याकर मामले को दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे छोड़ा गया था. मौके से उसकी बाइक भी बरामद हुई थी.

दरअसल, सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया गांव स्थित भलवाही मोड पर 5 मार्च को एक शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के दुंदु गांव के रहनेवाले अशोक राम के रूप में हुई थी. मृतक के भाई ने सतबरवा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में तकनीकी अनुसंधान कर खुलासा करने का दावा किया है.

थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के मुताबिक, मामले में साजिशकर्ता चंपा देवी और उसके प्रेमी सुनील यादव को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है. चंपा देवी का शादी के बाद अपने चचेरे ससुर अशोक के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. जबकि महिला का शादी से पहले सुनील के साथ अफेयर है. उसका पति रोजगार के सिलसिले में दूसरे प्रदेश में रहता है. महिला तीन बच्चे की मां है.

महिला अब अशोक को रास्ते से हटाना चाहती थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई. महिला ने अशोक को प्रेम जाल में फंसाकर 4 मार्च को बुलाया था. फिर उसकी हत्या कर मामला को सड़क हादसे का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे छोड़ा गया था. वारदात को रात करीब 10-11 बजे अंजाम दिया गया. अगली सुबह अशोक का शव बरामद हुआ था. मौके से अशोक की बाइक भी मिली थी.

Tags: Crime News, Extra Marital Affair, Palamu news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *