रिपोर्ट : शशिकांत ओझा
पलामू. झारखंड के पलामूवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब यहां के मरीजों को गंभीर हालत में बाहर ले जाने की जरूरत नहीं होगी. अब मेदिनीनगर में खुले आशी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सभी तरह के इमरजेंसी केस हैंडल किए जाएंगे. इसके लिए अस्पताल में खास तौर पर इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है, जहां 24 घंटे डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी.
बता दें कि जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित पांकी रोड में आशी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है. यहां इमरजेंसी केस को संभालने के लिए विशेष तैयारी की गई है. इसके लिए आधुनिक तकनीक से लैस वाले इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, एनआईसीयू, वेंटिलेटर व ओपीडी सहित अन्य कई व्यवस्था की गई है. इससे एक्सीडेंट, ब्रेन हेमरेज व हार्ट अटैक वाले मरीजों को तत्काल इलाज मिल सकेगा. इससे उनकी जान बचने की संभावना बढ़ जाएगी.
इलाज के अभाव में होती थी अप्रिय घटना
आशी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक मनीष तिवारी व उप निदेशक अमितेष पांडेय ने News18 Local को बताया कि पलामू के रांची रोड में संचालित आशी केयर हॉस्पिटल को विस्तार देते हुए आशी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना की जा रही है. इस अस्पताल के शुरू होने से पलामू वासियों को इमरजेंसी केस में बाहर जाने की जरूर नहीं है. उन्होंने कहा कि पलामू में इस तरह का अस्पताल नहीं था. इस वजह से इमरजेंसी केस में मरीजों को संभालना मुश्किल होता था. उन्हें बाहर रेफर करना पड़ता था. इलाज के अभाव में कई बार अप्रिय घटना भी घट जाती थी.
अमितेष पांडेय ने बताया कि इस अस्पताल में इमरजेंसी केस को संभालने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. इसके टॉप फ्लोर पर आधुनिक तकनीक से लैस वाले इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है. जहां 24 घंटे डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी. अस्पताल में जेनरल ऑपरेशन, डिलीवरी व हड्डी के मरीजों के लिए भी अच्छी व्यवस्था की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Palamu news
FIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 13:51 IST