Pakistan Share Market Crash: पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजों से पहले शेयर बाजार में भूचाल आया हुआ है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज आज चुनावी नतीजों से पहले धड़ाम हो गया. चुनावी नतीजों की अस्थिरता के बीच पाकिस्तान का बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स 2278 अंक तक गिर गया था. दोपहर को थोड़ी बढ़त के साथ 1700 अंक टूटकर बंद हुआ. नई सरकार पर स्थिति साफ ना होने और राजनीतिक अस्थिरता का आसर आज पाकिस्तान के शेयर बाजार पर दिखा.
पाकिस्तान का शेयर बाजार क्रैश
पाकिस्तान का शेयर बाजार आज खुलने के साथ ही क्रैश हो गया. जिस तरह से पाकिस्तान में चुनाव का मजाक बना, चुनाव अधिकारियों की वोटों की गिनती और चुनावी नतीजों को लेकर धीमी रफ्तार के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट बिगड़ा. सुबह जैसे ही कारोबार की शुरुआत हुई, KSE-100 इंडेक्स 2278 अंकों तक गिर गया. इसके बाद थोड़ा संभलकर यह 1720.27 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 62,423.60 अंक पर पहुंचा.
कंगाल हो रहे पाकिस्तान के निवेशक
चुनाव के बाद बनी अनिश्चित स्थिति के चलते पाकिस्तान के शेयर बाजार पर बिकवाली हावी रही. निवेशकों ने खरीदारी के बजाय बेचने पर जोर दिया. चुनावी नतीजों में देरी के चलते पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क KSE-100 सूचकांक धड़ाम हो गया, जिसके चलते निवेशकों के करोड़ों रुपये डूब गए. निवेशकों के बीच डर का मौहाल है. कोई नहीं जानता कि पाकिस्तान में क्या होने वाला है. अगली सरकार कौन बनाएगा. इमरान खान का दबदबा होगा या फिर नवाज शरीफ का. चुनावी नतीजों की शुरुआती रुझान ने निवेशकों को कंफ्यूजन में डाल दिया, जिसके चलते बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा. हालांकि जानकारों की माने तो स्थिर सरकार बनने के बाद बाजार का रूख बदल जाएगा.
खाली है पाकिस्तान का खजाना
पाकिस्तान में लोग महंगाई से परेशान है. महाकंगाल पाकिस्तान का सरकारी खजाना खाली है. कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है. उद्योग धंधे बंद है. निर्यात घटता जा रहा है. आर्थिक अस्थिरता के बीच शेयर बाजार में लगातार गिरावट आ रही है. इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार 2300 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. ये गिरावट 32 सालों की सबसे बड़ी गिरावट थी, पाकिस्तान का स्टॉक एक्सचेंज गिरकर 61,345 अंक पर पहुंच गया था.