Pakistan News: चले थे आतंकवादियों से सुलह की बातचीत कराने, अब खुद आ गए उनके निशाने पर

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री असद महमूद को आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर अफगानिस्तान से बातचीत करने जा रहे थे.
डेरा इस्माइल खान के सर्किल अधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए मौलाना असद को किया सूचित.

नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन तहरीक- ए- तालिबान पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर अफगानिस्तान से बातचीत करने जा रहे जमीयत उलेमा के प्रमुख फजल उर रहमान के बेटे और पाकिस्तान के पूर्व मंत्री असद महमूद को आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है. इसे लेकर पाकिस्तानी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

पाकिस्तान पुलिस के डेरा इस्माइल खान के सदर सर्किल अधिकारी ने अलर्ट जारी करते हुए मौलाना असद महमूद को सूचना दी है कि आपको सुरक्षा चिंताओं के बारे में सलाह दी जाती है कि आप अपनी यात्रा के दौरान या निवास पर आतंकवादियों का निशाना बन सकते हैं. इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अनावश्यक यात्राओं एवं सार्वजनिक समारोह से बचें. साथ ही अपनी गतिविधियों एवं ठिकानों को गुप्त एवं सीमित रखें. यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखें और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अपनी तमाम योजनाओं के बारे में सुरक्षा एजेंसी को सूचित करें.

ये भी पढ़ें- पाकिस्‍तान सेना पर भारी पड़े आतंकी! 2023 के आंकड़ों से मचा हड़कंप

फजल उर रहमान के बेटे हैं मौलाना असद महमूद
दिलचस्प है कि मौलाना असद महमूद पाकिस्तान की प्रमुख राजनीतिक पार्टी के प्रमुख फजल उर रहमान के बेटे हैं जो पिछले सप्ताह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समेत कई मुद्दों पर अफगानिस्तान से सुलह करने का दावा कर रहे थे. साथ ही वह इस बाबत अफगानिस्तान भी जा रहे थे. 3 दिन पहले जब उनके काफिले पर आतंकवादियों ने हमला किया तो उसके बाद उनका अफगानिस्तान जाने का प्रोग्राम रद्द हो गया था.

Pakistan News: चले थे आतंकवादियों से सुलह की बातचीत कराने, अब खुद आ गए उनके निशाने पर, पुलिस ने जारी किया अलर्ट

कहा था अफगानिस्तान जाने के बारे में
इसके बाद गत दिवस ही मौलाना फजल उर रहमान ने फिर कहा था कि वह अफगानिस्तान से बातचीत करने के लिए अगले सप्ताह जाएंगे. इसके फौरन बाद पाकिस्तानी प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उनके बेटे असद महमूद खुद आतंकवादियों के निशाने पर हैं लिहाजा वे अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. इसके पहले पाकिस्तानी प्रशासन मौलाना फजल उर रहमान को भी अलर्ट जारी कर चुका है, जिसमें उन्हें भी आतंकवादियों के निशाने पर होने की सूचना दी गई थी.

Tags: Afganistan, Pakistan army, Pakistan news, Pakistani Terrorist

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *