Pakistan Election 2024 Result: पाकिस्तान में आम चुनाव के फाइनल नतीजे आने बाकी हैं और वोटों की गिनती जारी है. इस बीच अमेरिका ने पाकिस्तान चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि हम अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए राजनीतिक दल की परवाह किए बिना पाकिस्तानी सरकार के साथ काम करेंगे. लेकिन, इसके बाद मैथ्यू मिलर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं और लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
पाकिस्तान चुनाव पर अमेरिका ने क्या कहा?
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ट्वीट कर कहा, ‘8 फरवरी को मतदान में लाखों पाकिस्तानियों ने अपनी आवाज उठाई. हम अपने साझा हितों को आगे बढ़ाने और लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने और राजनीतिक भागीदारी को व्यापक बनाने के लिए राजनीतिक दल की परवाह किए बिना पाकिस्तानी सरकार के साथ काम करेंगे.’
इसके साथ ही मैथ्यू मिलर ने मतदान और वोटों की गिनती के दौरान हुई हिंसा की निंदा की है. मैथ्यू मिलर से पाकिस्तान चुनाव में हिंसा पर कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव चाहता है. हम चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली हिंसा की निंदा करते हैं. हम पाकिस्तान में लोकतंत्र कायम रखने और चुनावी संस्थानों की रक्षा करने के लिए पाक चुनाव के कार्यकर्ताओं, आम नागरिक, पत्रकारों और चुनावी पर्यवेक्षकों के कार्यों की सराहना करते हैं. पत्रकारों पर हमले, इंटरनेट और दूरसंचार सेवाओं पर रोक लगना चिंताजनक है. चुनावी प्रक्रिया में धोखाधड़ी के दावों की पूरी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.
लोगों ने मैथ्यू मिलर पर निकाली अपनी भड़ास
हालांकि, इस बयान के बाद मैथ्यू मिलर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. नेमेसिस नाम के एक यूजर ने मैथ्यू के ट्वीट पर कमेट करते हुए लिखा, ‘मैथ्यू झूठ बोलना बंद करें. आप हमेशा GHQ (General Headquarters) के साथ काम करते हैं और आप ऐसा तब तक करते रहेंगे, जब तक कि पाकिस्तानी पाकिस्तान में जीएचक्यू का नियंत्रण खत्म नहीं कर देते.’ वहीं, जेहरा नाम के यूजर ने लिखा, ‘दूसरे शब्दों में वे GHQ की किसी भी सरकार के साथ काम करेंगे. वे धांधली की निंदा नहीं कर रहे हैं.’ लब्बैक इज बैक नाम के यूजर ने लिखा, ‘अमेरिका ने पाकिस्तान में सेना को वैसे ही खुली छूट दे दी है, जैसे मिस्र में ‘सिसी’ ने खुली छूट दे दी है. अब यहां हाइपोक्रिटिकल होने की जरूरत नहीं है.’
Stop lying Matthew.
You always work with GHQ, and you will keep on doing it until Pakistanis undo the control of GHQ in Pakistan.
— Nemesis (@Refutationist) February 9, 2024
नवाज की PMLN बनी सबसे बड़ी पार्टी, इमरान को जनता साथ
पाकिस्तान में हुए आम चुनावों में वोटों की गिनती लगातार दूसरे दिन भी जारी है. अब तक जो आंकड़े सामने आए हैं वो बता रहे हैं कि नवाज शरीफ की पार्टी PMLN सबसे बड़ी पार्टी बनी है. आम चुनावों में जनता ने इस बार अपनी ही सेना को मुंहतोड़ जवाब दे दिया. भले ही नवाज शरीफ की पार्टी सबसे बड़ी दिख रही है, लेकिन जनता ने तो साफ तौर पर इमरान खान का ही साथ दिया है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 265 में 244 सीटों के नतीजे आ चुके हैं और 21 सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. लेकिन, इस बीच इमरान की PTI ने चुनाव नतीजों में धांधली के आरोप लगाए हैं. इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों की 99 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, नवाज शरीफ की PML-N के खाते में 70 सीट आई है. इसके अलावा बिलावल भुट्टो की पार्टी ने 51 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर ली है.