Pakistan Election 2024 Result: पाकिस्तान में नई सरकार चुनने के लिए आम चुनाव का मतदान जारी हिंसा के बीच 5 बजे समाप्त हो गया हैं. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि उनका अगला नेता कौन होगा जो आर्थिक गर्त में जा चुके देश को संकट से उबारेगा. मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान चुनाव 2024 के लिए मतपत्र के वापस आते ही, पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) “काउंटिंग” की प्रक्रिया शुरू करेगा. काउंटिंग पूरे चुनावी प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण और संघर्षशील चरण माना जाता है.
फर्स्ट पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को शाम 5 बजे मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. पाकिस्तानी मीडिया शाम 6 बजे से चुनाव नतीजों की रिपोर्टिंग शुरू कर देगा. वहीं बताया जा रहा है कि समाचार चैनलों, पोर्टलों और अन्य प्लेटफार्मों को चुनाव परिणाम डिस्कलेमर के साथ शेयर करना कि ये अनौपचारिक और अनऑफिशियल रिजल्ट हैं.
तीन चरणों में जारी होंगे परिणाम
मतदान शुरू होने में देरी की खबरों के बीच ईसीपी ने मतदान का समय बढ़ाने से भी इनकार कर दिया. पाकिस्तान चुनाव परिणाम की घोषणा तीन चरणों में होगी. पाकिस्तान चुनाव परिणाम 2024 की घोषणा तीन चरणों वाली प्रक्रिया में की जाएगी – प्रोविजनल रिजल्ट, एकीकरण (consolidation of results) रिजल्ट, और रिजल्ट की घोषणा.

रात के 2 बजे तक भेजने होंगे परिणाम
पाकिस्तान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) निघाट सादिक ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पीठासीन अधिकारी 9 फरवरी को सुबह 2 बजे तक चुनाव परिणाम चुनाव आयोग को भेजने के लिए बाध्य हैं. किसी भी देरी के मामले में, रिटर्निंग अधिकारी (RO) पीठासीन अधिकारी (PO) से देरी के कारण के बारे में पूछताछ की जाएगी.
.
Tags: Pakistan Election, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 18:37 IST