Pakistan Army की ओर से बेवजह गोलीबारी की बढ़ती घटनाओं के बीच LoC जाकर जवानों को ‘संदेश’ दे आये गृह राज्यमंत्री

bsf

twitter

जहां तक पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी की बात है तो आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हुई गोलीबारी में शुक्रवार को एक सैनिक घायल हो गया।

लगता है कि पाकिस्तानी सेना का एक बार फिर पिटने का मन कर रहा है इसीलिए वह उकसावे वाली कार्रवाई कर रही है। इस सप्ताह पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पार से दो बार अकारण गोलीबारी की जिसका भारतीय सुरक्षा बलों ने करारा जवाब दिया। भारतीय अधिकारियों ने यह मुद्दा पाकिस्तान के समक्ष उठाया भी है लेकिन झूठा पाकिस्तान आरोपों से मुकर गया है। सवाल यह है कि आखिर पाकिस्तान के मन में चल क्या रहा है? हम आपको यह भी बता दें कि पाकिस्तान की हर हरकत पर मोदी सरकार की नजर बनी हुई है इसीलिए गृह राज्य मंत्री एलओसी का दौरा कर आये हैं।

जहां तक पाकिस्तान की ओर से की गयी गोलीबारी की बात है तो आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से हुई गोलीबारी में शुक्रवार को एक सैनिक घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान को चांदनी चौकी के पास गोली लगी और उसे विशेष उपचार के लिए यहां सेना के 92 बेस अस्पताल में भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि जवान का उपचार जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हम आपको यह भी बता दें कि इसी सप्ताह मंगलवार को भी अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट विक्रम बीओपी पर पाकिस्तान रेंजर्स की अकारण गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए थे।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट अग्रिम चौकी पर सीमा पार से अकारण हुई गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। अधिकारियों ने बताया है कि बीएसएफ ने बृहस्पतिवार शाम आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) में हुई कमांडेंट स्तर की फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तान रेंजर्स के समक्ष मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी का मुद्दा भी उठाया और कहा कि उनके पास बल द्वारा मारे गए तस्करों के सचित्र साक्ष्य हैं। हालांकि पाकिस्तान रेंजर्स ने हमेशा की तरह आरोपों से इंकार कर दिया।

इस बीच, एक बड़ी खबर यह है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कश्मीर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से बातचीत की। बीएसएफ कश्मीर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने श्रीनगर के अग्रिम इलाकों का दौरा किया और नियंत्रण रेखा पर तैनात बीएसएफ कश्मीर के जवानों के साथ बातचीत की।’ बीएसएफ ने कहा कि गृह राज्य मंत्री ने देश की सीमाओं की सुरक्षा में सैनिकों के अटूट समर्पण की सराहना की। नित्यानंद राय ने मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले का दौरा भी किया और 19 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा विकास कार्यों की आधारशिला रखी।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *