PAK vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम 286 पर सिमटी

PAK vs NED, ODI World Cup 2023: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम अपने पहले मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सकी। पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर नीदरलैंड के खिलाफ पूरी तरह पस्त नजर आया। इस मैच में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 48.5 ओवर में 286 रन बनाकर सिमट गई। नीदरलैंड के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू में बास डी लीड ने 4 विकेट लेकर कमाल कर लिया।

टीम ने शुरुआती तीन विकेट 38 रन पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और 120 रनों की साझेदारी की। इसके बाद अंत में शादाब खान 32, मोहम्मद नवाज की 39 और हारिस रऊफ 16 व शाहीन अफरीदी की 13 रनों की उपयोगी पारियों की बदौलत स्कोर 280 पार पहुंचा। डच टीम के लिए बास डी लीड ने 9 ओवर में 62 रन देकर चार विकेट झटके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *