हाइलाइट्स
पाकिस्तान के जाहिद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन देने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए आखिरी दिन 263 रन की जरूरत है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी को 7 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित किया. चौथे दिन पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड ने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रखा. इस मैच में पाकिस्तान के स्पिनर जाहिद महमूद ने डेब्यू किया जो बेहद शर्मनाक रहा.
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के स्पिनर जाहिद को 34 साल की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इस उम्र में डेब्यू करने के बाद मुकाबला कुछ ऐसा रहा जिसे वह कभी भी याद नहीं करना चाहेंगे. रावलपिंडी टेस्ट की दोनों ही पारियों में इंग्लिश बल्लेबाज उनको पीछे पड़ गए. पहली पारी में इस स्पिनर ने 235 रन लुटाए तो वहीं दूसरी पारी में 84 रन खर्च कर डाले. पहली पारी में 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दूसरी पारी में जाहिद ने 2 विकेट चटकाए.
डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
भारत के खिलाफ साल 2008 में टेस्ट डेब्यू करने वाले जेसन क्रेजा के नाम सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज है. नागपुर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 8 विकेट चटकाए थे लेकिन बदले में कुल 215 रन खर्च किए थे. दूसरी पारी में 143 रन देकर कुल 4 विकेट हासिल किए थे. डेब्यू मैच में 12 विकेट लेने के बाद क्रेजा ने कुल 358 रन दिए थे. पाकिस्तान के जाहिद 319 रन देकर डेब्यू मैच में दूसरे सबसे ज्यादा महंगे स्पिनर बन गए हैं.साल 1909 यानी 113 साल पहले डगलस कैर ने डेब्यू पर 282 रन दिए थे जिसे जाहिद ने पीछे छोड़ दिया है.
डेब्यू टेस्ट पर सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
358 – जेसन क्रेजा बनाम भारत, 2008
319 – जाहिद महमूद बनाम इंग्लैंड, 2022
282 – डगलस कैर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1909
258 – टीच फ्रीमैन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1924
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ben stokes, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 04, 2022, 23:46 IST