Pak vs Ban: पावर-प्ले में खासे बवाली बवाली बॉलर रहे हैं आफरीदी, ये आंकड़े बहुत कुछ कहते हैं

Pak vs Ban: पावर-प्ले में खासे बवाली बवाली बॉलर रहे हैं आफरीदी, ये आंकड़े बहुत कुछ कहते हैं

Pakistan vs Bangladesh: बिना संपूर्ण लय के आफरीदी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.

एक बाद साफ है कि पाकिस्तान के लेफ्टी पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi) World Cup 2023 में उतने “तीखे” पेसर नहीं ही दिखे हैं जितने अब से करीब टीक एक साल पहले  भारत के खिलाफ मेलबर्न में टी20 विश्व कप में दिखे. तब रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट होने की तस्वीरें अभी भी भारतीयों के जहन में चलती रहती हैं. उनकी गति कुछ यार्ड कम हुई है, तो हाथ भी खासा दूर से आता दिखा है. जाहिर है कि चोट और फिर हुई सर्जरी ने आफरदी पर असर डाला है, लेकिन इसके बावजूद इस पेसर ने दिखाया है कि वह बिना “संपूर्ण लय” के भी कितना घातक गेंदबाज है.

बांग्लादेश को पहले स्पेल में हिला डाला

यह भी पढ़ें

बांग्लादेश के खिलाफ आफरीदी का पहला स्पेल करीब-करीब वैसा ही रहा, जैसा एक साल पहले टी20 वर्ल्ड कप में था. बस अंतर इतना रहा कि सामने रोहित और केएल की जगह तंजीद हसन (0) और  नजमुल हुसैन शंटो थे. ये दोनों ही दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. और तीसरा ओवर खत्म होने से पहले ही बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट पर 6 रन हो गया. आफरीदी ने पहले स्पेल में फेंके 5 ओवरों में एक मेडन के साथ दस रन देकर दो विकेट लिए. और इसी स्पेल से आफरीदी ने दिखाया कि जब बात पावर-प्ले की आती है, तो वह अभी तक World Cup 2023 के सबसे बवाली बॉलर हैं. 

..कुछ ऐसी रही है अभी तक आफरीदी की पावर-प्ले में पावर !

यूं  तो टूर्नामेंट में इकॉमी-रेट के मामले में आफरीदी से ऊपर कई बॉलर चल रहे हैं. अगर कम से कम शुरुआती छह मैचों और तीस ओवरों को आधार बनाया जाए, तो भारत के रवींद्र जडेजा (54.5 ओवरों में 3.75) और जसप्रीत बुमराह (53.5 ओवरों में 3.91) क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन जब बात पावर-प्ले यानी शुरुआती दस ओवरों की आती है, तो आफरीदी इन दिनों अपने आप में मानो बयान दे रहे हैं. 

यह इकॉनमी रन-रेट बहुत कुछ कहता है!

शाहीन आफरीदी ने अभी तक खेले छह मैचों को मिलाकर पावर-प्ले में कुल 24 ओवर गेंदबाजी की है. यानी हर मैच में पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर के भीतर) चार ओवर. इस दौरान उनका इकामी  रन-रेट 5.75 का रहा है, तो विकेट उनके हिस्से में 138  रन देकर दो ही आए. वहीं बाग्लादेश के किलाफ उनका इकॉमी रन-रेट सिर्फ 2 का ही रहा. उन्होंने 10 रन देकर दो विकेट लिए. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *