PAK में ह‍िंदू युवती के साथ हैवानियत! क‍िडनी की मरीज का अस्‍पताल में गैंगरेप

हाइलाइट्स

वारदात पाक‍िस्‍तान के सिंध प्रांत के इंडस हॉस्पिटल के किडनी वार्ड में हुई
घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए
पीड़‍िता की हालत बेहद गंभीर, पर‍िजनों ने क‍िया प्रदर्शन

इस्‍लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय (Minority Hindu community) के ऊपर क‍िए जा रहे हमले और अत्‍याचार लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला स‍िंध प्रांत के एक अस्‍पताल का सामने आया है जहां पर इलाज कराने आई एक ह‍िंदू मह‍िला के साथ डॉक्‍टरों ने गैंग रेप (Gang Rape) की घ‍िनौनी वारदात को अंजाम द‍िया है. 23 वर्षीय मरीज अपनी किडनी का इलाज करवाने के ल‍िए आई थी ज‍िसकी दुष्कर्म के बाद तबीयत बिगड़ने लगी और उसको हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़‍िता की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर और अन्य स्टाफ फरार हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताब‍िक वारदात पाक‍िस्‍तान के सिंध प्रांत के टंडो मुहम्मद खान सिटी स्थित इंडस हॉस्पिटल के किडनी वार्ड में हुई. पीड़िता का कहना है कि आरोपी डॉक्टरों ने नशे की दवा देने के बाद उसके साथ गैंग रेप किया. पीड़िता के परिजनों ने वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके बाद अधिकारियों को कार्रवाई शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल से फरार हो गए. पुलिस ने आरोप‍ियों को जल्‍द गिरफ्तार करने का दावा क‍िया है.

UP News: भाभी से था अवैध संबंध, शख्‍स ने पत्‍नी के साथ किया ऐसा कांड की थर्रा उठे लोग, मची चीख-पुकार

गैंग रेप की घटना से गुस्‍साये पीड़‍िता के परिजनों ने प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है क‍ि अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की बहू-बेटियां अस्पतालों में भी सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

गैंग रेप का श‍िकार पीड़िता के बयान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है. पाकिस्तान डिफेंस नामक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट के साथ फराज परवेज की एक्स पोस्ट भी साझा की है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा के खिलाफ आवाज उठाने वाले फराज ने अपनी एक्स पोस्ट में पीड़िता के बयान का वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें वह स्थानीय भाषा में इस भयानक वारदात के बारे में जानकारी दे रही है.

Tags: Gang Rape, Pakistan news, World news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *