नई दिल्ली. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमले पर पर्दा डालने के लिए पहली बार वर्दीधारी साजिश का तीर चला है. इसके तहत पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे बड़े प्रांत पंजाब प्रॉविंस के पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर ने बाकायदा पुलिस की वर्दी पहन सरकारी सीट पर बैठकर अपनी जिम्मेदारियों को संभालने की जगह पड़ोसी देश में हो रही घटनाओं का वीडियो बनाकर संदेश प्रसारित किया. दिलचस्प बात यह है कि संदेश पंजाब पुलिस की सोशल मीडिया विंग द्वारा बड़े पैमाने पर प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है.
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा तैयार किए गए इस संदेश को पढ़ते हुए पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख ने सबसे पहले भारत में हो रही घटनाओं का हवाला दिया. पुलिस चीफ ने कहा कि पड़ोसी देश के मुकाबले पाकिस्तान में ईसाइयों (Christian) पर कम हमले हो रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि पाकिस्तान में ईशनिंदा (Blasphemy) की जो घटनाएं हो रही हैं, उसके पीछे कहीं ना कहीं पड़ोसी देशों की साजिश है जिसे नाकामयाब करने के लिए सादी वर्दी में हजारों पुलिसकर्मी विभिन्न जगहों पर तैनात किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में ‘बिजली बम’ से मचा हाहाकार! शहर-शहर मौत को गले लगा रहे लोग, बिलों में लगाई आग
दिलचस्प है कि पंजाब प्रांत के जरानवाला इलाके में ईसाइयों पर हुए हमले की तुलना भारत के मणिपुर से की गई है. जरानवाला इलाके में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने 21 चर्च फूंक दिए थे और उसके साथ ही ईसाइयों के 400 घरों को आग के हवाले कर उनमें लूटपाट भी की थी. पंजाब पुलिस प्रमुख का दावा है कि दोषियों को पकड़ने के लिए चेहरे की पहचान करने वाले सिस्टम के जरिए ऐसे लोगों की तलाश की जा रही है जो इस साजिश में शामिल थे.

पाकिस्तान पुलिस का यह भी दावा है कि उसने इस मामले में सैकड़ों पाकिस्तानियों को गिरफ्तार भी किया है. ऐसे में सवाल उठता है कि पाकिस्तान में हो रही ईशनिंदा और ईसाइयों पर हुए हमलों के पीछे पाकिस्तानी लोगों की आपसी लड़ाई और मतभेद शामिल हैं या पड़ोसी देशों की साजिश.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख के इस संदेश के प्रचारित होने के बाद पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इस संदेश की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है. स्थानीय लोगों ने पंजाब पुलिस के सोशल मीडिया ट्विटर पर यहां तक लिख दिया है कि पंजाब के आईजी अपना काम करने की जगह दूसरे काम कर रहे हैं.
.
Tags: Church Incident, Pakistan news, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : August 30, 2023, 14:39 IST