PAC के स्थापना दिवस पर हरिद्वार में लगा स्वरोजगार मेला, पहाड़ी उत्पादों की खूब डिमांड

ओम प्रयास/हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में 40वीं वाहिनीPACके 42वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय स्वरोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले में हाथ से बने हुए उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं. इस स्वरोजगार मेले में अचार, दालें, पहाड़ी सब्जियां, पहाड़ के व्यंजन, मसाले और अन्य चीजें जो हाथ से बनाई गई हैं, उनको भी शामिल किया गया है. यहां करीब 35 से 40 स्टॉल लगे हैं. मेले में लगे स्टॉलों में स्वरोजगार उत्पादों से जुड़े स्टॉल छाए हुए हैं.

स्थापना दिवस के मेले में पीएसी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने अपने-अपने उत्पादों के स्टॉल लगाएं. महिला पुलिसकर्मी हंसी गेडा ने बताया कि उनके स्टॉल पर सभी उत्पाद घर में रहकर हाथों से बनाए गए हैं. उनके द्वारा बनाए गए पहाड़ी व्यंजन बड़ी, थाल पोस, पूजा थाल को ढकने का पोस, पॉट लटकन, शू बैग, सॉक्स, रुई बत्तियां, मिर्च का अचार, आम का अचार, आटे के जवे, खराब हेलमेट के गमले, सजावट के लिए पत्थरों पर पेंटिंग, जूट से गुड़िया के कपड़े आदि सामान घर में ही बनाए गए हैं.

पीएसी कमांडेंट ददन पाल की पत्नी आभा पाल ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जिलों और सभी बटालियन में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उपवा के माध्यम से हाथों से ही उत्पादों को बनाया जाता है. मेले में पुलिसकर्मी महिलाओं द्वारा हाथों से बनाए उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां पर केवल हाथ से बना हुआ सामान ही मिलता है.

पीएसी कमांडेंट ददन पाल ने बताया कि यहां करीब 400 परिवार रहते हैं, जो मेले में लगे स्टॉल से सामान सस्ते दामों पर खरीद रहे हैं.सभी बटालियन के द्वारा मेले में स्टॉल लगाए गए हैं. उत्तराखंड में जो उत्पाद पैदा होते हैं जैसे- पहाड़ी दालें, सब्जियां, फल, मसाले और हाथों से बनाए गए ऊनी वस्त्र, अचार आदि सामानों को लाया गया है. पीएसी के स्थापना दिवस पर लगे मेले में स्वरोजगार उत्पादों के स्टॉल मुख्य आकर्षण हैं. वहीं मेले के समापन पर लकी ड्रॉ भी निकलेगा, जिसमें विजेताओं को स्कूटी और लैपटॉप आदि सामान इनाम में दिया जाएगा. मेले में महाराष्ट्र के प्रमुख खेल आत्या-पात्या को भी बच्चों ने काफी उत्साह के साथ खेला. मेले में बच्चों की दो टीमें बनाई गई और कमांडेंट ददन पाल ने टॉस उछालकर आत्या-पात्याखेल की शुरुआत की.

Tags: Haridwar news, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *