OTT पर फिर दस्तक देगा ‘असुर’, साइंस, धर्मं और क्राइम उड़ाएगा सबके होश

Asur 2 Trailer out: कुछ फिल्में और सीरीज ऐसी होती है, जिनके दूसरे पार्ट का दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से इंतजार होता है। इस कड़ी में सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘असुर’ का नाम भी शामिल है।

फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। वहीं, अब दर्शकों के लिए अच्छी खबर है कि इस सीरीज का दूसरा पार्ट आने वाला है और अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है।

जल्द आएगा सीरीज का दूसरा पार्ट

साल 2020 में अरशद वारसी, अनुप्रिया गोयनका और बरुन सोबती स्टारर ‘असुर’ रिलीज हुई थी। लोगों को ये सीरीज बेहद पसंद आई थी और तबसे ही इसके दूसरे पार्ट का इंतजार किया जा रहा था। वहीं, अब इसका दूसरा पार्ट आ रहा है।

इस दिन से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी सीरीज

बता दें कि एक जून से ‘असुर 2’ को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं, इस बार इस सीरीज में अरशद वारसी और बरुन सोबती के अलावा अनुप्रिया गोयनका, रिद्धी डोगरा, मियांग चेंग, गौरव अरोड़ा और एमी वाघ भी नजर आने वाले हैं। बताते चलें कि पहले सीजन में भी ये सभी नजर आए थे।

– विज्ञापन –

‘असुर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

‘असुर 2’ का ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है और ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में सीरीज के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। सीरीज के पहले सीजन में साइंस, धर्मं और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दिखाया गया था, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी के इंटेंस मिक्स को दिखाया गया, जो लोगों को बहुत पसंद आया था।

सीरीज की कहानी

वहीं, अगर ‘असुर’ की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी सीबीआई अफसर धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल यानी बरुन सोबती और एक ऐसे किरदार की है, जो खुद को ‘असुर’ मानता है और उसी हिसाब से एक के बाद एक हत्याएं करता है। हर हत्या के पीछे उसका अपना लॉजिक है और जिस तरह से वह मर्डर को अंजाम देता है, वह रोंगटे खड़े कर देगा।

अब तक खुलेआम घूम रहा है ‘असुर’

बता दें कि ‘असुर’ की कहानी धनंजय राजपूत के सस्पेंड होने के साथ खत्म हुई थी। निखिल को लग रहा था कि जो हत्याएं हो रही हैं, उनके पीछे धनंजय का हाथ है, जबकि असल में असुर तो अब तक खुलेआम घूम रहा है। अब ‘असुर 2’ में इसके आगे की कहानी दिखाई जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *