नई दिल्ली:
Oscar Awards 2024: अमेरिका के लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस बार ऑस्कर सेरेमनी में हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. जबकि इस बार रूस-यूक्रेन युद्ध पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने भी अपने नाम ऑस्कर किया. ऑस्कर लेते वक्त डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर स्टेज पर इमोशनल नजर आए. इस बार ऑस्कर का प्रसारण भारतीय समयानुसार 11 मार्च की सुबह 4 बजे शुरू हुआ. जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है. इस बार ऑस्कर में ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला. फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में तीन ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए.
ओपनहाइमर को मिला 13 कैटेगरी में नोमिनेशन
ऑस्कर्स 2024 में हॉलीवुड के लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपनहाइमर’ को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला. वहीं दूसरे नंबर पर फिल्म ‘पूअर थिंग्स’ रही, जिसे 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे. वहीं एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ को 10 नॉमिनेशन मिले थे. इनके अलावा डॉक्यूमेंट्री ‘टू किल अ टाइगर’ भी नॉमिनेशन में थी. ये डॉक्यूमेंट्री भारत के एक छोटे गांव पर आधारित है. जिसे कनाडा में रहने वाली निशा पाहुजा ने बनाया है.
Strike a pose! The #Oscars red carpet is in full swing. pic.twitter.com/1qvdoDZMn2
— The Academy (@TheAcademy) March 10, 2024
किसे-किसे मिला अवॉर्ड
ऑस्कर में इस बार ‘पुअर थिंग्स’ फिल्म को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले जिसमें से इसने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. इस फिल्म के कॉस्ट्यूम डिजाइनर हॉली वैडिंगटन को भी अवॉर्ड मिला है. जबकि इसके प्रोडक्शन डिजाइन और मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के लिए भी ऑस्कर मिला. वहीं ‘अमेरिकन फिक्शन’ फिल्म के लिए कॉर्ड जेफरसन को एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
इस फिल्म ने बार्बी, ओपनहाइमर, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट को पीछे छोड़ दिया और ये अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. वहीं ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रीट को मिला. बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर में ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने ऑस्कर जीता. इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ‘वॉर इज ऑवर’ ने भी अवॉर्ड अपने नाम किया.
इनके अलावा डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. जबकि ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के अवॉर्ड से नवाजा गया. बता दें कि इस कैटेगरी में उनका मुकाबला स्टर्लिंग के. ब्राउन- अमेरिकन फिक्शन, रॉबर्ट डी नीरो- किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, रयान गोसलिंग- बार्बी और मार्क रफालो- पुअर थिंग्स से था. कनाडा की निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर इस रेस में पीछे रह गई. इस बार बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड ’20 डेज इन मारियुपोल’ ने अपने नाम किया.
09:31 (IST)
Oscar Awards 2024: 96वें ऑस्कर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार ‘पुअर थिंग्स’ के लिए एम्मा स्टोन को दिया गया.
96th Oscars 2024 | Best Actress goes to Emma Stone for ‘Poor Things’#Oscars📷
— ANI (@ANI) March 11, 2024
09:27 (IST)
Oscar Awards 2024: ‘ओपेनहाइमर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मिला. रॉबर्ट डाउनी जूनियर का ये तीसरा ऑस्कर नामांकन था लेकिन उन्हें ये अवॉर्ड पहली बार मिला.
Congratulations to Robert Downey Jr. on winning Best Supporting Actor for ‘Oppenheimer’! #Oscars pic.twitter.com/fFrgo9SiEn
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
08:35 (IST)
Oscar Awards 2024: ‘पुअर थिंग्स’ ने सर्वश्रेष्ठ बाल और मेकअप के लिए अकादमी पुरस्कार अपने नाम किया.
The Academy Award for Best Hair & Makeup goes to… ‘Poor Things’! #Oscars pic.twitter.com/JmxLsn7YBq
— The Academy (@TheAcademy) March 11, 2024
08:33 (IST)
Oscar Awards 2024: ‘अमेरिकन फिक्शन’ ने सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा का ऑस्कर हासिल किया.
‘American Fiction’ secures the Oscar for Best Adapted Screenplay! Congratulations, Cord Jefferson! pic.twitter.com/OG1mEubS7I
— The Academy (@TheAcademy) March 10, 2024
08:31 (IST)
इन्हें मिला बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड
Oscar Awards 2024: इस बार ऑस्कर में ‘एनाटॉमी ऑफ ए फ़ॉल’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी को दिया गया.
Congratulations to Justine Triet and Arthur Harari on winning Best Original Screenplay for ‘Anatomy of a Fall’! #Oscars pic.twitter.com/vaNhZhhUfG
— The Academy (@TheAcademy) March 10, 2024
08:28 (IST)
रेड कार्पेट पर नजर आए सितारे
Oscar Awards 2024: ऑस्कर 2024 के दौरान फिल्मी सितारे रेड कार्पेट पर नजर आए. रीस फेल्डमैन, लिज़ा कोशी, क्वान्ना चासिंघोर्स और मोनेट मैकमाइकल भी रेड कार्पेट पर चले.
Color us influenced!
Reece Feldman, Liza Koshy, Quannah Chasinghorse, and Monet Mcmichael take the #Oscars red carpet. pic.twitter.com/qYxLY2oE9u
— The Academy (@TheAcademy) March 10, 2024
08:25 (IST)
Oscar Awards 2024: ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर जीता. इस फिल्म को हयाओ मियाज़ाकी और तोशियो सुज़ुकी ने बनाया है.
‘The Boy and the Heron’ secures the Oscar for Best Animated Feature Film! Congratulations, Hayao Miyazaki and Toshio Suzuki! #Oscars pic.twitter.com/mwoxqfxuO2
— The Academy (@TheAcademy) March 10, 2024
08:24 (IST)
Oscar Awards 2024: सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म का ऑस्कर ‘वॉर इज़ ओवर!’ को मिला. ये फिल्म जॉन और योको के संगीत से प्रेरित.
The Oscar for Best Animated Short Film goes to… ‘War Is Over! Inspired by the Music of John & Yoko’! #Oscars pic.twitter.com/NGMnf1PB9b
— The Academy (@TheAcademy) March 10, 2024
08:22 (IST)
इन्हें मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड
Oscar Awards 2024: ‘द होल्डओवर्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर डे’वाइन जॉय रैंडोल्फ को मिला.
Congratulations to Da’Vine Joy Randolph for winning the Oscar for Best Supporting Actress for ‘The Holdovers’! #Oscars pic.twitter.com/gAJkwPsQiE
— The Academy (@TheAcademy) March 10, 2024