मुंबईः इस साल के एकेडमी अवॉर्ड्स (95th Academy Awards) का जबरदस्त आगाज हो चुका है. लॉस एंजिल्स में हो रहे इस अवॉर्ड शो में हॉलीवुड स्टार्स के साथ बॉलीवुड के भी कई स्टार पहुंचे हैं. ये स्टार या तो एकेडमी अवॉर्ड्स में को परफॉर्मेंस दे रहे हैं या फिर किसी श्रेणी के पुरस्कार के लिए नामांकित हुए हैं. RRR के नाटू-नाटू (Naatu Naatu) और शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री दैट ब्रीद्स के अलावा कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया है. वहीं ‘छेलो शो’ एक गुजराती फिल्म है, जिसे 95वें अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी के लिए भारत की ओर से चुना गया था. लेकिन, यह ऑस्कर्स में जगह नहीं बना पाई.
2017 और 2019 में एकेडमी अवार्ड्स की एंकरिंग करने वाले जिमी किमेल ही 95वें ऑस्कर को भी होस्ट कर रहे हैं. इस बीच, सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव नाटू-नाटू पर लाइव परफॉर्मेंस देंगे. इसके अलावा, रिहाना ऑस्कर के मंच पर ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के अपने सिंगल ‘लिफ्ट मी अप’ पर परफॉर्म करेंगी. डेविड बायरन, सोन लक्स और अभिनेत्री स्टेफनी हसू एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस से ‘दिस इज ए लाइफ’ परफॉर्म करेंगे.
A24 की मल्टीवर्सल फिल्म एवरीवेयर एवरीवेयर ऑल एट वंस को बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस (मिशेल योह), बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (के हुए क्वान) और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (जेमी ली) सहित 11 नामांकन मिले हैं.