Orai: बीएसएनएल के ऑपरेशन एरिया प्रमुख रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, फ्रेंचाइजी के नाम पर मांगे थे 20 हजार

Orai: BSNL operation area head arrested red handed taking bribe, the team arrested and took him to Lucknow

बीएसएनएल के आपरेशन एरिया प्रमुख (सफेद शर्ट में) को गिरफ्तार कर ले जाती सीबीआई एसीबी की टीम।
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उरई में नेटवर्क फैलाने की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठेकेदार से रिश्वत लेते बीएसएनएल के ऑपरेशन एरिया प्रमुख को सीबीआई एसीबी लखनऊ शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। टीम गिरफ्तार कर उन्हें अपने साथ ले गई। गिरफ्तारी होने पर बीएसएनएल दफ्तर में सनसनी फैल गई। गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी देने को तैयार नहीं रहा।

वह एक साल से ज्यादा समय से यहां तैनात थे। डकोर क्षेत्र में नेटवर्क फैलाने की फ्रेंचाइजी लेने के लिए शहर के मोहल्ला राजेंद्रनगर निवासी ठेकेदार रवींद्र पांचाल ने बीएसएनएल ऑफिस में आवेदन किया था। ठेकेदार के मुताबिक फ्रेंचाइजी देने के बदले में ऑपरेशन एरिया प्रमुख व टीडीएम वेदप्रकाश ने उससे 20 हज़ार रिश्वत मांगी थी।

काफी प्रयास के बाद भी जब बिना पैसे दिए फ्रेंचाइजी उसे न मिली तो ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई एसीबी लखनऊ की। सोमवार की शाम तय प्लान के तहत लखनऊ से आई पांच सदस्यीय एसीबी की टीम ने ठेकेदार को वेदप्रकाश को रिश्वत देने के लिए अपने पाउडर लगे नोटों के साथ भेजा। जैसे ही वेदप्रकाश ने रुपये लिए थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *