प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का असर अब साफ साफ जमीन पर दिखने लगा है. विपक्षी पार्टियां और आलोचक भले ही रोजगार और नौकरियों को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते रहे हों, लेकिन आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने रिकॉर्ड लोगों को नौकरियां मिली हैं. पीएम मोदी की नीतियों की वजह से देश में रोजगार की स्थिति लगातार सुधर रही है. देश के फॉर्मल सेक्टर में पिछले महीने यानी सितंबर के में ही 17 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है.
पीएम मोदी के कार्यकाल में देश ने तेज गति से आर्थिक विकास किया है. उनके कार्यकाल के दौरान कई सेक्टर जैसे स्टार्टअप, मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटलीकरण का विस्तार हुआ है. साथ ही सरकार के कार्यक्रम ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ ने भी देश में रोजगार सृजन का काम किया है. इससे अकेले सितंबर माह में देश के अंदर 17 लाख से अधिक लोगों को फॉर्मल सेक्टर में काम मिला है.
नौकरियों का रिकॉर्ड
ईपीएफओ के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक सितंबर में 17.20 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े गए हैं. ये अगस्त में जोड़े गए 16.90 लाख लोगों से भी ज्यादा हैं. जबकि पिछले साल सितंबर में 16.80 लाख नए लोग ईपीएफओ के सब्सक्राइबर बने थे.
फॉर्मल सेक्टर में काम करने वाली इकाइयों, कंपनियों को अपने यहां काम करने वाले एम्प्लॉई को ईपीएफओ के साथ रजिस्टर कराना होता है. ईपीएफओ, लोगों के लिए रिटायरमेंट फंड बनाने का काम करता है. ईपीएफओ में सैलरी का 12% एम्प्लॉई खुद और 12% उसका एम्प्लॉयर जमा करता है. इसी में से करीब 8% राशि कर्मचारी के पेंशन फंड में भेज दी जाती है.
ये भी पढ़ें- Opinion: गरीबों और पिछड़ों के लिए योजनाओं पर लगातार काम किया है मोदी सरकार ने
युवाओं को लिए नौकरियों की बहार
ईपीएफओ के डेटा के हिसाब से उसके कुल नए मेंबर्स में से 8.9 लाख ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच है. ये ईपीएफओ के टोटल नए सब्सक्राइबर के 60 प्रतिशत के बराबर है. इससे पता चलता है कि फॉर्मल सेक्टर में अधिकतर युवा पीढ़ी के लोगों को नौकरी मिली है. इनमें से अधिकतर वो लोग हैं जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं.
आंकड़े ये भी दिखाते हैं कि सितंबर महीने में 11.90 लाख लोगों ने ईपीएफओ की सदस्यता छोड़ी, लेकिन तुरंत ही दोबारा जॉइन कर ली. इससे पता चलता है कि इतने लोगों ने सितंबर के महीने में नौकरी बदली.
(डिस्क्लेमर: ये लेखक के निजी विचार हैं. लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता/सटीकता के प्रति लेखक स्वयं जवाबदेह है. इसके लिए News18Hindi उत्तरदायी नहीं है.)
.
Tags: Epfo, EPFO account, Jobs in india, Jobs news, Opinion, PM Modi
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 09:21 IST