Opinion: जी20 के जरिए दुनिया को विकास के एक धरातल पर लाना PM मोदी का संकल्प

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश एक मंच में होंगे. भारत इसकी अगुवाई कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जी 20 की बैठक की अध्यक्षता करने वाला है. इस बैठक के जरिये भारत अपनी साख, शक्ति और अपनी दूरगामी नीतियों से दुनिया को रूबरू करवाने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिश इस बैठक के प्लेटफार्म से विकसित और विकासशील देशो की दूरियों को पाटकर दुनिया को विकास के एक धरातल में लाने की रहेगी.

‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’
दिल्ली में हो रहे है इस जी 20 का थीम वसुधैव कुटुम्बकम यानी वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखा गया है. यानी विकास के इस दौड़ में किसी को पीछे धकेलकर कोई आगे बढ़ जाए ऐसा नहीं हो सकता है. मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका जिक्र किया कि सबका साथ और सबका विकास का लक्ष्य इस बैठक में भारत का एजेंडा रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:- G20 समिट: बाइडन का वीके सिंह करेंगे वेलकम तो ऋषि सुनक का कौन? जानें किस मंत्री को किस गेस्ट की जिम्मेदारी, पूरी लिस्ट

ग्लोबल साउथ पर फोकस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बैठक के जरिये चाहते हैं कि 55 अफ्रीकन यूनियन को जी20 का सदस्य बनवाया जाए. हालांकि कई देश इसका विरोध कर रहे है, लेकिन भारत अगर ये कर पाया तो यकीन मानिये विश्व में भारत की साख शिखर पर पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली-UP में आज होगी बारिश, इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल, जानें मौसम पर IMD का ताजा अपडेट

भारत की पहल
जी 20 की इस बैठक में भारत दुनिया को ये बताने जा रहा है कि दुनिया कोअब जीडीपी-केंद्रित दृष्टिकोण से हटकर मानव-केंद्रित दृष्टिकोण की ओर बढ़ने की आवश्यकता है. दुनिया को ग्लोबल सप्लाई चेन में सुदृढ़ता और विश्वसनीयता के महत्व को पहचानना ही होगा. वैश्विक संस्थानों में सुधार के माध्यम से बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने का सामूहिक प्रयास करना चाहिए. भारत के प्रधानमंत्री का मानना है कि ये सारे प्रयास संभव है.

यह भी पढ़ें:- मंगल ग्रह पर बनने लगा ऑक्सीजन! NASA ने डेवलप की नायाब मशीन, देखकर आप भी कहेंगे WOW!

पीएम ने ब्लॉग के जरिये बैठक पर रखी राय
इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने एक ब्लॉग के जरिये अपनी राय जगजाहिर की है. पीएम ने बताया कि दिसंबर 2022 में जब हमने इंडोनेशिया से अध्यक्षता का भार संभाला था, तब कहा था कि जी-20 को मानसिकता में आमूल-चूल परिवर्तन का वाहक बनना चाहिए. विकासशील देशों, ग्लोबल साउथ के देशों और अफ्रीकी देशों की हाशिए पर पड़ी आकांक्षाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए इसकी विशेष आवश्यकता है.

पीएम ने लिखा कि दुनिया में समावेशी विकास हो, इसके लिए भारत ने ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ का भी आयोजन किया था. इस समिट में 125 देश भागीदार बने थे. सबका साथ सबका विकास और दुनिया में सभी के विकास में भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए ये बैठक की गई. यह भारत की अध्यक्षता के तहत की गई सबसे महत्वपूर्ण पहलों में से एक रही थे. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और दूरगामी सोच का नतीजा था.

Tags: G20 Summit, Pm narendra modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *