वनप्लस ने हाल ही में अपनी वॉच 2 को भारत में लॉन्च किया, जो आज यानी 4 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है। ये स्मार्टवॉच पहले से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध थी। अब आज से इसकी पहली सेल लाइव है, जिसमें कंपनी की ओर से आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 2,000 रुपये की छूट का लाभ दिया जा रहा है। आइए इस वॉच की खासियत, कीमत और इस पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स जानते हैं।
बता दें कि, वनप्लस ने वॉच 2 को कैलिफोर्निया में आयोजित MWC 2024 इवेंट के दौरान पेश किया था। इस नई स्मार्टवॉच की कीमत 24,999 रुपये है। ये ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन, क्रोमा और फ्लिकार्ट के माध्यम से सेल के लिए भारत में उपलब्ध है।
लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी आईसीआईसीसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 2,000 रुपये की छूट भी दे रही है। इस डील का लाभ वनकार्ड ईएमआई और क्रेडिट कार्ड लेनदेन के माध्यम से भी उठाया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ लेकर वनप्लस वॉच 2 को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये मॉडल ब्लैक स्टील और रेडियंट स्टील कलर ऑप्शन में आती है।