कटनी. ज़िंदगी का भरोसा नहीं. कब कहां किस मोड़ पर साथ छोड़ दे कुछ नहीं कहा जा सकता. कटनी में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देख और सुनकर हर कोई हैरान है. यहां एक भक्त ने सांई बाबा की मूर्ति के चरणों में प्राण त्याग दिए. भक्त यहां दर्शन करने आया था.
कटनी जिले के सांई मंदिर में अजब वाकया देखने मिला. एक भक्त अपने आराध्य सांई बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा और उनके चरणों में माथा टेका. उसके बाद वो इस दुनिया से ही उठ गया. इसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है.
मंदिर में मोक्ष
कटनी के पहरुआ मंडी के पास सांई बाबा का एक विशाल मंदिर है. यहां हर रोज भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. गुरुवार के दिन आम दिनों से ज्यादा भीड़ रहती है. मंदिर में काफी संख्या में भक्त सांई बाबा के दर्शन करने आते हैं. ऐसे ही कटनी के रहने वाले राकेश मेहानी की आस्था शिर्डी वाले सांई बाबा के प्रति बहुत थी. वो हर गुरुवार को सांई मंदिर बाबा के दर्शन करने आते थे.
आपके शहर से (कटनी)
बाबा के चरणों में देह त्याग
रोज की तरह राकेश भक्ति भाव के साथ सांई मंदिर में दर्शन के लिए आए. मंदिर में आम लोगों की भी आवाजाही थी. उन्होंने बाबा के चरणों में माथा टेका. लेकिन उसके बाद वो उठे नहीं. कुछ देर तो लोगों ने सोचा आस्था में वो माथा टेके बैठे हैं. लेकिन काफी देर तक जब वो नहीं उठे तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पुजारी को बुलाया. पुजारी राकेश के पास पहुंचे और उन्हें आवाज दी. जब कोई हलचल नहीं हुई तो पुजारी ने उन्हें उठाने की कोशिश की, राकेश को छूते ही वो निढाल होकर गिरने लगा. आसपास के लोग दौड़े और सबने सहारा दिया. लेकिन तब तक तो राकेश बाबा के चरणों में प्राण त्याग चुका था. बाद में लोगो ने उसे वहां से उठाया, कयास लगाए जा रहे है की राकेश की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है. राकेश की मौत जिस तरह से हुई है, उसे लोग मोक्ष मान रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katni news, Madhya pradesh latest news, OMG News, OMG Video
FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 15:51 IST