KING COBRA: घने जंगल के बीच स्थित एक गांव में एक घर से किंग कोबरा को बरामद किया गया है. यह मकान में खाट के नीचे एक कोने में बैठा था. इसकी लंबाई लगभग 13 फीट है और फन 5 फीट तक उठा रहा था. इसे देखे के बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए. हालांकि, आनन-फानन में रेस्क्यू टीम बुलाई गई जिसके बाद लोगों ने चैन की सांस ली. बता दें कि किंग कोबरा की प्रजाति विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है. कोरबा वनमंडल के घने जंगल में किंग कोबरा प्रजाति के सांप पाए जाते हैं.