OMG: 30 हजार में ट्रक, 10 हजार में बोलेरो.. बिहार के इस जिले में धनतेरस पर लगा गाड़ियों का बंपर सेल

गोपालगंज. अबकी धनतेरस अगर आप नयी गाड़ियां खरीदने में सक्षम नहीं हैं, तो शराबबंदी वाले बिहार चले आइए. जी, हां आपके लिए खुशखबरी है. धनतेरस से पहले मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग शराबबंदी कानून में जब्त गाड़ियों को नीलाम करने जा रहा है. गोपालगंज में नीलामी से सस्ते दाम पर ट्रक से लेकर बस, बोलेरो, पिकअप, बाइक से लेकर साइकिल और नाव तक ले सकते हैं.

यहां लाखों की गाड़ियां हजारों में मिलेंगी लेकिन, इसके लिए पहले आवेदन करना होगा और फिर नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा. बिहार में नयी नियमावली के तहत पकड़े गए वाहनों की जिला स्तर पर ही नीलामी हो रही है. इसी के तहत गोपालगंज में 204 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी की गयी है. कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों की नीलामी की रेट लिस्ट के साथ सूची जारी हुई है.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत पकड़े गए वाहनों की कलेक्ट्रेट परिसर में नीलामी होगी. छोटी-बड़ी 204 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी कर दी गई है. नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन तीन नवंबर तक लिया जाएगा. वहीं, सात नवंबर को आवेदन करने वाले लोग नीलामी की हिस्सा में भाग लेंगे और वाहनों को खरीद सकेंगे.

30 हजार रुपए में ट्रक

नीलामी के लिए मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने रेट लिस्ट जारी किया है. रेट लिस्ट पर में गाड़ियों के दाम बेहद कम लगाये गये हैं, ताकि जल्दी नीलामी हो सके. वाहनों में सर्वाधिक कीमत ट्रक की है. विभाग ने ट्रक की कीमत 30 हजार रुपए लगायी है. सर्वाधिक बोली वाले को ट्रक दिया जाएगा.

दो हजार रुपए में बाइक 

यदि आप बाइक लेना चाहते हैं तो बाइक की कीमत दो हजार रुपए रखे गये हैं. बोलेरो की कीमत 10 हजार रुपए निर्धारित है. पिकअप की कीमत पांच हजार रुपए. ऑटो की कीमत भी पांच हजार रुपए और नाव की कीमत एक हजार रुपए रखी गयी है. वहीं, साइकिल की कीमत महज 100 रुपए रखी गई है.

नीलामी की प्रक्रिया समझें 

जिस वाहन को लेना होगा, उसके लिए विभाग के नाम से निर्धारित रेट काा 20 फीसदी रकम का डिमांड ड्राफ्ट और आवेदन उत्पाद विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक आवेदन करने के लिए तीन नवंबर तक तिथि निर्धारित की गयी है. आवेदन करने वाले को ही बोली प्रक्रिया में सात नवंबर को शामिल किया जाएगा और जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही वाहन दिया जाएगा.

Tags: Bihar News, Gopalganj news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *