OMG 2 Review: देशभर में दिखी ‘ओह माय गॉड 2’ की दीवानगी, महादेव के रोल में दिल जीतने में कामयाब रहे अक्षय कुमार

नई दिल्ली:  

खत्म हुआ इंतजार… आ गई OMG 2! आज यानि 11 अगस्त को ‘ओह माय गॉड 2’ फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. काफी लंबे वक्त से दर्शक इस फिल्म की प्रतीक्षा में थे, लगतार फिल्म की खबरें सुर्खियां बटोर रही थी, ट्रेलर और टीजर पर व्यूअर्स अपना अलग-अलग रिएक्शन दे रहे थे, मगर अब इंतजार खत्म हुआ! फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री मारी है, Shows हाउसफुल हैं और लोग कतारों में खड़े रहकर, फिल्म की टिकट खरीदने का इंतजार कर रहे हैं… ऐसे में अगर आप भी फिल्म देखने का मन बना चुके हैं, तो चलिए आइये हम आपको बताते हैं इस मूवी के बारे में क्या है लोगों की राय… 

फिल्म को लेकर पहले हमने काफी फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू पढ़े-सुने-चर्चा की. सब में एक चीज कॉमन थी, फिल्म की स्टारकास्ट पर एक जैसी टिप्पणी. दरअसल ‘ओह माय गॉड 2’ की स्टारकास्ट में आप अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे बड़े सितारे और दिग्गज अभिनेताओं को देख पाएंगे, जो अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा. हालांकि संभव है आपको ये फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म लगे, मगर जब आप इसे देखकर सिनेमा से बाहर निकलोगे, तब समझ आएगा कि असल में तो फिल्म पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की है. इस तरह का शानदार अभिनय और स्टोरी लाइन आपको इन दोनों अभिनेताओं और अभिनेत्री के लिए तालियां पीटने और क्लाइमेक्स पर सीटी बजाने को मजबूर कर देगा… 

चलिए अब जान लेते हैं लोगों का रिएक्शन…

दरअसल फिल्म आज रिलीज हुई है, मगर इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग कल यानि गुरुवार को रखी गई थी, जिसके बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म पर अपना-अपना अलग-अलग रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिनके मुताबिक फिल्म की बुनियाद यानि इसकी स्टोरी काफी मजबूत है. ज्यादातर लोग OMG 2 की कहानी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अभिनेताओं ने भी अपने अभिनय से किरदार में जान डाल दी है. लोगों को अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम की परफॉर्मेंस धमाकेदार लग रही है, जो इस फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स की एक मुख्य वजह है. साथ ही इसका डायरेक्शन, डायलॉग और शूट लोकेशन भी काफी अद्भुत है. 

एक के बाद एक यूजर्स रिएक्शन…

 

 

स्पॉइलर नहीं, बस हिंट पढ़िए…

दरअसल ‘ओह माय गॉड 2’ फिल्म की कहानी सेक्स एजुकेशन पर आधारित है, जो कि काफी स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है. फिल्म में आप अक्षय कुमार को भगवान शिव के किरदार में देखेंगे, पंकज त्रिपाठी शिवभक्त कांति शरण मुद्गल का रोल निभाएंगे, वहीं यामी गौतम वकील की भूमिका में नजर आएगी. और एक बार फिर अभिनेता अरुण गोविल ‘ओह माय गॉड 2’ में भगवान राम कैरेक्टर में नजर आएंगे. बता दें कि इनकी भूमिका फिल्म में काफी ज्यादा अहम होने वाली है. इसलिए फिल्म के एक-एक मिनट को ध्यान से देखें…






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *