रिपोर्ट- विकास कुमार सिंह
भागलपुर. बिहार सहित पूरे देश में इन दिनों लग्न का दौर जारी है. रोजाना हजारों जोड़े एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं लेकिन कुछ मामले ऐसे भी आ रहे हैं, जहां शादियां या तो टूट जा रही हैं या फिर दूल्हा-दुल्हन में से कोई एक राजी नहीं हो रहा. शादी का ऐसा ही एक मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है.
भागलपुर में हुई इस अनोखी शादी की चर्चा चारों ओर हो रही है. इस अनोखी शादी में दूल्हे राजा ने वरमाला किसी और के गले में डाली और दुल्हनियां किसी और को बनाकर अपने घर ले गया. दरअसल भागलपुर नाथनगर के प्राणपुर निवासी प्रकाश कुमार की शादी भागलपुर सन्हौला थाना क्षेत्र के तारड़ ख़िरीडार गांव में तय हुई थी. दूल्हे राजा बैंड बाजा और बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने खिरीडांर गांव पहुंचा. शादी की रात दूल्हा दुल्हन के साथ साथ परिवार वाले शादी की रस्में निभाने लगे. दूल्हे राजा ने दुल्हनिया के गले में वरमाला पहनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
वरमाला की रस्में पूरी करने के बाद सिंदूरदान की रस्में निभाने की बारी आई लेकिन सिंदूरदान से ठीक पहले दुल्हनिया शौचालय का बहाना बनाकर अपने कमरे में चली गई. इधर मंडप पर पंडित जी और दूल्हे राजा दुल्हनिया का इंतजार करते रहे उधर दुल्हनिया कमरे से पीछे के रास्ते निकल अपने आशिक के संग फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवार में खलबली मच गई.
बाराती बेरंग होकर गांव वापस लौट गया लेकिन दूल्हे राजा शादी की जिद पर अड़े रहे. दूल्हे राजा अपनी होने वाली दुल्हनिया के घर धरने पर बैठ गए. लोक लिहाज के मारे रिश्तेदारों ने गांव की एक लड़की को शादी के लिए तैयार किया लेकिन दूल्हे राजा उस गांव में शादी करने से इनकार कर दिया. फिर एक दिन बाद कहलगांव के श्यामपुर की लड़की से शादी तय हुई. इस दौरान दूल्हे राजा अपनी होने वाली दुल्हनिया के घर पर सेहरा सजाये बैठा रहा. अगले दिन दूल्हे राजा और नई दुल्हनियां की शादी भागलपुर नाथनगर के बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में धूमधाम से करायी गईं.
.
Tags: Bhagalpur news, Bihar News, Bride and groom story, OMG News
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 14:28 IST