OMG! राजस्थान to माउंट एवरेस्ट वो भी साइकिल से, लेकिन पहले भारत घूमेंगे पप्पू चौधरी

रोहित भट्ट/ अल्मोड़ा. अगर आपके भीतर किसी चीज की चाह हो, तो आप उस लक्ष्य को हर सूरत में हासिल कर सकते हो. राजस्थान के एक 23 साल के युवक ने भी कुछ अलग करने की सोची और फिर वह निकल गया माउंट एवरेस्ट फतह करने के लिए, वो भी साइकिल से. वह साइकिल से पहले पूरे भारत की यात्रा करेगा और फिर उसके बाद माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई शुरू करेगा. इस युवक का नाम है पप्पू चौधरी. राजस्थान के नागौर के रहने वाले पप्पू 25 अप्रैल 2023 को साइकिल से अपने घर से निकले थे. साइकिल से उनकी यह यात्रा राजस्थान से माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप तक है. उसके बाद वह माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ेंगे. उनके मुताबिक, भारत के लगभग सभी राज्यों में घूमना और फिर माउंट एवरेस्ट को फतह करने का यह सफर करीब दो साल में पूरा होगा यानी 2025 में पप्पू अपने घर लौटेंगे.

उत्तराखंड के अल्मोड़ा पहुंचे पप्पू चौधरी ने ‘लोकल 18’ से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने राजस्थान से लेकर माउंट एवरेस्ट तक का सफर साइकिल से तय करने पर विचार किया. जिसके बाद वह राजस्थान से होते हुए हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड के अल्मोड़ा में आए हुए हैं. इसके बाद वह दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश से होते हुए नेपाल पहुंचेंगे. वहां बेस कैंप तक साइकिल से जाने के बाद वह माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ेंगे.

पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश

उन्होंने आगे कहा कि जिस-जिस राज्य से वह गुजर रहे हैं, वहां पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश भी दिया. उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा है. अभी तक वह 3500 पौधे लगा चुके हैं. पप्पू चौधरी ने आगे बताया कि उनका सपना है कि वह एक ही देश की सबसे बड़ी लंबी यात्रा साइकिल से तय करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करना चाहते हैं.

60,000 किलोमीटर की होगी यात्रा

पप्पू चौधरी की यात्रा करीब 60,000 किलोमीटर की रहेगी, जिसको वह दो साल में पूरा कर पाएंगे. इस यात्रा के दौरान वह अपनी साइकिल में टेंट और अन्य सामान लेकर भी चल रहे हैं. इसके अलावा उनकी साइकिल में भारत का झंडा भी देखने को मिल रहा है. पप्पू जिस भी जगह पहुंच रहे हैं, वहां लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं और उन्हें इस सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Tags: Almora News, Local18, Mount Everest, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *