OMG! बोलेरो की हेडलाइट-बैकलाइट और लोहे के तहखाने में छिपा रखी थी शराब, उत्पाद पुलिस ने गजब पकड़ा!

हाइलाइट्स

गोपालगंज उत्पाद पुलिस चेक पोस्ट पर बोलेरो से पकड़ी गई शराब की खेप.
हेडलाइट-बैकलाइट और लोहे के तहखाने में छिपा रखे थे शराब के टेट्रा पैक.
शराब तस्करों ने बोलेरो को मोडिफाई कर शराब तस्करी का किया था जुगाड़.

गोपालगंज. उत्पाद पुलिस की चेकपोस्ट पर एक बोलेरो जब चेक किया गया तो उसकी हेडलाइट और बैकलाइट से शराब के टेट्रा पैक बड़ी संख्या में मिले. शराब की बोतल निकाल रहे उत्पाद पुलिस ने बताया कि बिहार नंबर की बोलेरो से उत्तर प्रदेश से 1775 पीस देसी विदेशी शराब गोपालगंज लाई जा रही थी, जिसे नए वर्ष में खपाने की तैयारी थी. लेकिन, उत्पाद पुलिस ने इन तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया और तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के जवही नरेंद्र गांव निवासी विश्वकर्मा यादव के पुत्र सत्येंद्र यादव बताया गया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के अनुसार, शराब की तस्करी के लिए बोलेरो की छत पर गुप्त तहखाना बनाया गया था. इसके अलावा इंजन में भी शराब छिपाकर रखे गए थे.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि शराब तस्करों ने इस कदर बोलेरो को मोडिफाई किया था, जिसे पकड़ पाना नामुमकिन था. लेकिन, उत्पाद पुलिस ने हैंड स्कैनर मशीन के सहयोग से लोहे के तहखाने के अंदर छिपाकर कर रखी गई शराब को भी पकड़ लिया और तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

उत्पाद पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है. वहीं, पुलिस उम्मीद जता रही है कि जिले में शराब की तस्करी में कमी आएगी. लेकिन, यह भी सत्य है कि तमाम उपायों और कार्रवाइयों के बावजूद शराब तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है. खास बात यह कि शराब तस्करी पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से होती है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj news, Liquor Ban

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *