OMG! बिहार में महिला ने एक साथ 4 बच्चे को दिया जन्म, हर कोई रह गया हैरान

गौरव सिंह/भोजपुर. बिहार के आरा में एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. एक साथ चार बच्चों को जन्म देना अपने आप में अनोखा मामला है. गर्भवती महिला चार बच्चों को स्वस्थ तरीका से जन्म दी और अब उन्हें पालने पोषण में पूरा परिवार जुट गया गया.

दरअसल, बक्सर जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र के छोटकी नैनीजोर गांव निवासी भरत यादव की 32 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद भर्ती कराया गया था. जहां गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. इन बच्चों के जन्म की खबर के बाद भरत यादव के पूरे परिवार में खुशी की लहर छा गई. वही एक साथ चार बच्चों के जन्म से मां ज्ञानती देवी और पिता भरत यादव बेहद खुश हैं और वो फूले नहीं समा रहे हैं. अब बच्चों के माता-पिता चारों बच्चों को मिलकर पाल रहें है.

अब कुल हुए छह बच्चे, घर में छाई खुशी
बच्चे के जन्म को लेकर बच्चे के पिता भरत यादव ने कहा कि हमारे पहले से एक लड़का और एक लड़की है. इसके बाद आज एक साथ चार बच्चे पैदा हुए जो सभी लड़के हैं. इस बात की जानकारी मिलने के बाद हमलोग काफी खुश हुए. सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है जच्चा बच्चा दोनों ही सुरक्षित है. सुरक्षित प्रसव होने के बाद एक साथ चार बच्चों को पालने में थोड़ी समस्या तो जरूर आ रही है, लेकिन बच्चो के मां के साथ मेरा पूरा सहयोग रहता है.

इसके अलावे घर के अन्य सदस्य भी बच्चों को अकेला नहीं छोड़ते. हां मां के दूध में थोड़ी समस्या आ रही है. क्योंकि चारों बच्चे कभी कभी एक साथ भूखे होने की वजह से रोने लगते हैं. उस समय थोड़ी समस्या होती है, लेकिन जैसे तैसे सम्भाल लिया जाता है.

1 रुपये का पौधा करेगा मालामाल! 20 किलो तक होता है फलन, होती है इतनी कमाई

डॉक्टर ने महिला का सफल प्रसव कराया
बच्चों के सुरक्षित प्रसव के लिए महिला चिकित्सक डॉ गुंजन सिंह और पति डॉ विकास सिंह ने सिजेरियन डिलीवरी के जरिए महिला का सफल प्रसव कराया गया. गर्भवती महिला जब हमारे पास आई थी तो हमलोग को नहीं पता था, गर्भ में चार बच्चे है.

यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई

ऑपरेशन के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में एक नहीं बल्कि चार लड़के हैं, तो सभी प्रफुल्लित हो गए और हमारी टीम ने सफल ऑपरेशन करके महिला के गर्भ से चारों बच्चे ने जन्म लिया. महिला चिकित्सा गुंजन सिंह इस सफल ऑपरेशन के बाद काफी खुश है और उनका कहना है कि पहली बार उनके अस्पताल में एक साथ चार बच्चे का जन्म हुआ है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18, OMG News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *