OMG: बिहार में मछली, प्याज, शराब और पुल हुआ पुराना, अब सड़कों की भी हो रही चोरी

रिपोर्ट- राजीव रंजन विमल 

जहानाबाद. बिहार में अब तक आपने मछली लूटने, प्याज लूटने, शराब लूटने या पुल चोरी होने जैसे मामलों के बारे में पढ़ा-सुना होगा. लेकिन, अब बिहार में सड़क लूटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बिहार के जहानाबाद जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग सड़क को लूटते दिखाई दे रहे रहे हैं. अब सड़क लूटने का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल यह वीडियो देखने पर पता चलता है कि लोगों के बीच सड़क लूटने की होड़ मची है. वीडियो में आप साफ देख सकते है कि नए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जहां कुछ लोग उसका मटेरियल ढोते दिखाई पड़ रहे हैं. दरअसल ये वीडियो जहानाबाद के मखदूमपुर प्रखंड अंतर्गत औदान विगहा गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था.

लेकिन, इस दौरान सड़क जितनी बनी नहीं उतना लोग लूटकर चलते बने. इस बारे में जानकारी देते हुए ऑफ कैमरा लोगों ने बताया कि 3 किलोमीटर तक इस सड़क का निर्माण होना है, जिसका लगभग 3 महीने पहले राजद के स्थानीय विधायक सतीश कुमार ने उदघाटन किया था. इससे पहले भी विधायक की पहल से काम लगा था, लेकिन पूरा नहीं हो सका. क्योंकि यह आरोप है कि जब-जब काम लगता है कुछ स्थानीय लोग मैटेरियल ही लूट लेते है. सड़क ही साफ कर देते है.

इसके पीछे उनकी मंशा क्या है यह तो अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन, कई लोग सालों से यहां सड़क बनने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, सवाल यह उठता है कि सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार और एजेंसी इतने लापरवाह कैसे बन बैठे हैं कि एक सड़क का निर्माण तक नहीं करवा पा रहे हैं. वहीं यहां पदाधिकारी भी लाचार नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कितने आराम से लोग सड़क के लिए बिछी मटेरियल उठा कर ले जा रहे हैं और लोग खड़े होकर देख रहें हैं. हलांकि इस वीडियो पर कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की न्यूज़ 18 पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Bihar News, Jehanabad news, Latest viral video

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *