OMG: घनचक्कर में फंसीं महिला दारोगा, हमनाम ने किया ऐसा काम कि करवानी पड़ी FIR, जानिए मामला

हाइलाइट्स

शिक्षिका की नौकरी छोड़ दारोगा बनी प्रियंका के नाम पर फर्जीवाड़ा.
दारोगा की जगह हमनाम उनकी जगह बन गई टीचर, दर्ज करवाई FIR.

सीवान/बक्सर. बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाने के कांट गांव की प्रियंका महाराजगंज थाने में सब इंस्पेक्टर हैं. लेकिन, इनके साथ ही फर्जीवाड़ा हो गया है. दरअसल, दारोगा बनने से पहले प्रियंका का चयन शिक्षक के रूप में भी हुआ था. प्रियंका ने अपने सर्टिफिकेट्स भी नियोजन इकाई में जमा करवा दिए थे, लेकिन प्रियंका ने शिक्षक की नौकरी जॉइन नहीं की. इस बीच प्रियंका की जगह उसकी किसी हमनाम ने अब नौकरी करनी शुरू कर दी.

इस मामले में बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर बनने से पहले शिक्षक के रूप में उसकी नियुक्ति के लिए 9 अगस्त 2021 को काउंसलिंग हो गई थी. इसी बीच जनवरी 2022 में सब इंस्पेक्टर के रूप में उसका चयन हो गया और सीवान में पोस्टिंग हो गई. हालांकि, दारोगा में जॉइनिंग के बाद जानकारी मिली कि, उसकी नियुक्ति शिक्षक के रूप में हुई है.

योगदान की अंतिम तिथि पर उसे एक फोन आया कि आज जॉइनिंग की अंतिम तारीख है. लेकिन, प्रियंका ने फोन करने वाले को बताया कि वो नौकरी जॉइन नहीं करेगी, क्योंकि उसका चयन सब इंस्पेक्टर में हो गया है. हालांकि, प्रियंका ने 9 अगस्त 2021 को बक्सर एमपी उच्च विद्यालय में प्रखंड शिक्षक की काउंसलिंग के क्रम में बीएड और टीईटी के मूल प्रमाण पत्र जमा करा दिए थे. इसी बीच 6 जनवरी 2022 को उसने बिहार पुलिस में योगदान दे दिया था. इसके बाद वह राजगीर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण में रहीं.

पुलिस ट्रेनिंग से लौटने के बाद जब प्रियंका अपने कागजात लेने विभाग गईं, तो पता चला शिक्षक के रूप में उसकी जो नियुक्ति हुई थी, उसकी जगह कोई दूसरी महिला प्रियंका बनकर डुमरांव के नेनुआ मध्य विद्यालय में नौकरी कर रही है. इसके बाद प्रियंका ने बक्सर पहुंच इस मामले में टाउन थाने में मामला दर्ज कराया है. हैरान करनेवाली बात ये है कि फर्जी शिक्षिका डेढ़ साल से नौकरी भी कर रही है और सैलरी भी उठा रही है.

Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Bihar police, Bihar viral news, Buxar news, OMG, OMG News, Siwan news, Social Viral

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *