OMG: खेत में खेल रहे बच्चों को मिला हैंड ग्रेनेड, खिलौना समझ ले आये घर, फिर..

हरदोई. यूपी के हरदोई में शुक्रवार को एक अजीबोगरीब घटना हुई. कोतवाली लोनार क्षेत्र के गांव में खेत में सब्जी के लिए धरती के फूल खोद रहे बच्चों को तीन हैंड ग्रेनेड हाथ में मिले, जिन्हें खिलौना समझकर बच्चे अपने घर ले गए. हैंड ग्रेनेड को देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और परिजनों ने आनन फानन में ग्रेनेडों को वहीं खेत में रखवा दिया और मौके से भाग गए. सूचना पर पहुंचे कोतवाल और पुलिसकर्मियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी है.

गोला बारूद मिलने से गांव तथा क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम को गांव निवासी कमलेश निवासी के आम के बाग से गांव के ही बच्चे छोटू, विजेंद्र फूल खोद रहे थे. इसी दौरान उनको तीन हैंड ग्रेनेड मिले, जिनको बच्चे खिलौना समझकर अपने घर ले गए. परिजनों को पता चलते ही उनके होश उड़ गए. परिजनों ने आनन-फानन में ग्रेनेडों को वहीं रखवा दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी, कोतवाल विनोद कुमार यादव, एसआई कैलाश यादव, कांस्टेबल तेजवीर गोला, सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने देखा तो लाइव ग्रेनेड प्रतीत हो रहे थे.

जिम्मेदारों के मुताबिक बहुत बड़ा हादसा होते-होते बचा है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि खेत में बच्चों को तीन जंग लगे हुए हैंड ग्रेनेड मिले हैं जिन्हें देखने से लगता है कि काफी पुराने हैं. पुलिस ने तीनों हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये तीनों हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचे.

Tags: Hardoi News, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *