मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाओं के सिर से निकलने वाले बाल ड्राई फ्रूट से महंगे बिक रहे हैं. सुनकर आप हैरत में पड़ गए होंगे, लेकिन यह सच है. यहां महिलाओं के बाल खरीदने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. महिलाएं अपने बाल बेच कर पैसे के साथ बर्तन, साड़ी और अन्य सामान ले रही हैं. जिले में इस व्यवसाय से 40 परिवार जुड़े हुए हैं जो गली-मोहल्ले में घूम-घूम कर महिलाओं से बाल खरीदी कर थोक व्यापारियों को बेच रहे हैं. यह लोग 2,000 रुपये किलो के दर से महिलाओं से बाल खरीद रहे हैं. जबकि काजू और बादाम की बात करें तो इनके दाम केवल 800 से 900 रुपये प्रति किलो हैं.
जिले में ड्राई फ्रूट से महंगे महिलाओं के सिर से निकलने वाले बाल बिक रहे हैं. जब महिलाओं को सिर के बाल बिकने की खबर हुई तो वो खुश हो उठीं. अब महिलाएं अपने बालों को एकत्रित कर उन्हें बाल खरीदने वाले लोगों को 2,000 रुपये किलो के हिसाब से बेच रही हैं. पहले महिलाएं अपने बालों को कूड़े में फेंक देती थीं, लेकिन जब से उन्हें इसकी कीमत का पता चला है, तो वो इन्हें इकट्टा कर के बेच रही हैं. इससे उन्हें पैसे मिल रहे हैं.
40 व्यापारी कर रहे खरीदी
जिले में 40 व्यापारी गली-मोहल्ले घूम कर महिलाओं से बाल की खरीदी कर रहे हैं. वो यह बाल खरीद कर बड़े व्यापारियों को बेचते हैं. इससे उन्हों रोजगार मिल रहा है. रोजाना एक व्यापारी करीब एक से दो किलो की बालों की खरीदी जिले से कर रहा है. बाल खरीदी कर व्यापारी सबसे बड़ी मंडी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इसको बेचते हैं. यहां इन बालों की नीलामी होती है. यहां लगभग 4,000 से 5,000 रुपये किलो तक में यह बाल बिकते हैं.
इन बालों से बनती है विग
इन बालों से विग बनती है जिसकी देश और विदेशों में काफी डिमांड है. इसलिए बुरहानपुर के गली-मोहल्ले में घूम-घूम कर यह लोग महिलाओं के बाल खरीद कर उसे बड़े व्यापारियों को बेचते हैं. इन बालों से करीब एक दर्जन से अधिक प्रकार की विग बनाई जाती है.
.
Tags: Dry Fruits, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 09:55 IST