OMG! ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखकर परीक्षा हॉल में छात्र हुआ बेहोश, ले जाना पड़ा अस्पताल,जानिए पूरा मामला 

रिपोर्ट:मो. महमूद आलम
नालंदा.
लड़कियों को देखकर नर्वस होने से कई लोगों के पसीने छूट जाते है ऐसा कहते लोगों को आपने सुना होगा परंतु आज नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है. जहां बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के दौरान एक छात्र हॉल में ही बेहोश होकर गिर पड़ा इसके बाद छात्र को अस्पताल पहुंचाया गया. वजह थी सेंटर में ज्यादा संख्या में लड़कियों का होना, ज्यादा संख्या में लड़कियों को देखते ही परीक्षार्थी मणिशंकर बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परीक्षार्थी मणिशंकर अल्लामा इकबाल कॉलेज का स्टूडेंट है. वहीं से उसने एग्जाम के लिए फॉर्म भरा था.

अल्लामा इकबाल कॉलेज का सेंटर बिहार शरीफ के ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल में पड़ा था. मनीष का आज गणित का पेपर था एक तो पेपर कठिन और परीक्षा केंद्र के अंदर भारी संख्या में लड़कियों को देख कर बेहोश हो गया. बेहोश होने की वजह यह थी कि केंद्र पर वह सिर्फ अकेला लड़का था बाकी परीक्षा हॉल में सिर्फ लड़कियां ही थीं. इस केंद्र पर 500 छात्राओं के बीच मनीष एकलौता छात्र था .
जिले में कुल 41 केंद्र तो मनीष का सेंटर यहां ?
मामले को लेकर जब नलांदा के डीईओ केशव प्रसाद के नंबर 8544411662 पर फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. सवाल उठता है कि यह गलती कैसे हो गई.छात्राओं के केंद्र पर एक छात्र का सेंटर पर कैसे दिया गया.नालंदा जिले से कुल 47295 परीक्षार्थी हैं. जिनमें 25939 छात्र और 21356 छात्रा शामिल हैं. इनके लिए कुल 41 सेंटर ज़िले में बनाए गए हैं. इनमें 32 बिहार शरीफ, 4 राजगीर और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र है .

इंटरमीडिएट की परीक्षा का था आज पहला दिन :
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू की गई है. कदाचार मुक्त परीक्षा करवाने के लिए समिति ने कई तरह के नियम जारी किए हैं. परीक्षा शुरू होने से पहले केंद्रों पर भारी हंगामा भी देखने को मिला है. प्रसाशन और छात्रों के बीच छोटी मोटी झड़प भी हुई, लेकिन सुरक्षा बल द्वारा उसे शांत कराया गया. दूसरी ओर परीक्षा के पेपर के आउट होने की भी खबरें आई हैं. हालांकि इस मामले की पुष्टि नहीं हो पाई और ये बात फैलाना के लिए कुछ लोगों पर कार्रवाई भी की गई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 07:53 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *