कुंदन कुमार
गया. बिहार के गया में एक शख्स ने कुत्ते के जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है. इसे देखकर विभाग के कर्मी का सिर चकरा गया है. मामला जिले के गुरारू अंचल कार्यालय का है. कुत्ते के नाम से जाति प्रमाण पत्र पाने के लिए अंचल कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन किया गया है. इस आवेदन में आवेदक का नाम- टॉमी, पिता का नाम- शेरू, माता का नाम- गिनी, ग्राम- पांडेपोखर, ग्राम पंचायत- रौना, वार्ड नंबर-13, अंचल-गुरारू, थाना- कोंच बताया गया है. वहीं, कुत्ते का आधार कार्ड का नंबर- 993460458271 डाला गया है. आधार कार्ड भी अपलोड है.
आवेदन में मोबाइल नंबर- 9934604535 जिक्र है. पेशा- स्टूडेंट, जाति अनुक्रमांक-113, जन्म तिथि- 14/4/2022 लिखा गया है. आवेदन संख्या- BCCCO/2023/314491 है. इस आवेदन में स्वयं शपथ पत्र भी दिया गया है. हैरत की बात है कि इस आवेदन को स्वीकार कर लिया गया था. आधार कार्ड पर कुत्ते की फोटो भी लगी है. मामला चर्चा मे आने के बाद अंचल कार्यालय मे हड़कंप मच गया है और आवेदनकर्ता को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
आपके शहर से (गया)
CO ने कहा -विभाग इसे किसी की शरारत मान रहा है
इस बारे में गुरारू प्रखंड के अंचल अधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी ने बताया कि दिए गए मोबाइल नंबर पर डायल करने से ट्रूकॉलर पर राजा बाबू गुरारू का नाम आ रहा है. विभाग इसे किसी की शरारत मान रहा है. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां सरकार ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा रही है. तो वहीं, शरारती तत्व इसका खिलवाड़ भी कर रहे हैं. जल्द ही पहचान कर शरारत करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.
शरारती तत्व को ढूंढने का प्रयास जारी
बता दें कि, बिहार में इन दिनों जातीय जनगणना जारी है. इस दौरान, गया में कुत्ते भी अपनी जाति बनवाने के लिए सरकारी कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं. हालांकि, यह करतूत किसी शरारती तत्व का है, जिसने टॉमी के नाम से अंचल कार्यालय में जाति प्रमाण पत्र के लिए आनलाइन आवेदन किया है. मामला उजागर होने पर गुरारू के अंचल अधिकारी ने इस आवेदन को देखा. उन्होंने फौरन इस पर एक्शन लेते हुए जांच की बात कहते हुए कारवाई शुरु कर दी है. आवेदन देने वाले शरारती तत्व को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aadhar card, Bihar News in hindi, Caste Certificate, Gaya news, OMG News
FIRST PUBLISHED : February 03, 2023, 16:36 IST