Omaxe को दिसंबर तिमाही में 72 करोड़ रुपये का नुकसान

Realty company Omaxe Ltd

प्रतिरूप फोटो

Official website

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से होने वाली कुल आय बढ़कर 601.90 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 253.81 करोड़ रुपये थी।

नयी दिल्ली। रियल्टी कंपनी ओमेक्स लि. को दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 71.77 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में इसका घाटा 109.11 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में परिचालन से होने वाली कुल आय बढ़कर 601.90 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 253.81 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में कुल खर्च भी पहले के 389.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 683.66 करोड़ रुपये हो गया। ओमेक्स के निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2029 तक यानी पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में मोहित गोयल की पुनर्नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी। यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *