Oil India Ltd Share Price: पब्लिक सेक्टर की कंपनी ऑयल इंडिया लिमेटिड (OIL) का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट गिर गया है. कंपनी के प्रॉफिट में 81 प्रतिशत की गिरावट आई है. शेयर बाजार को कंपनी की तरफ से दी ई जानकारी के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रॉफिट 325.31 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,720.53 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया थाच. देश की दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर की तेल और गैस खोज व उत्पादक कंपनी ने जीएसटी देनदारी के लिए 2,655.57 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
कंपनी से सर्विस टैक्स की मांग की गई
मार्च 2016 से जून 2017 की अवधि के लिए कंपनी से सर्विस टैक्स की मांग की गई है. कंपनी से राज्य सरकार को कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस पर भुगतान की गई रॉयल्टी पर टैक्स की मांग की गई थी. तिमाही में कंपनी की कर पूर्व आय (एबिटा) एक साल पहले के 2,743.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,197.74 करोड़ रुपये हो गई. तिमाही में कंपनी का कारोबार बढ़कर 5,913.31 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष करी समान तिमाही में 5,772.88 करोड़ रुपये था.
कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रत्येक बैरल कच्चे तेल उत्पादन पर 86.86 डॉलर की प्राप्ति हुई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी की प्राप्ति 100.59 डॉलर रही थी. अप्रत्याशित लाभ कर का भुगतान करने के बाद कच्चे तेल से कंपनी की शुद्ध प्राप्ति 75.49 डॉलर प्रति बैरल रही. तिमाही के दौरान कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन 5.6 प्रतिशत बढ़कर 8.35 लाख टन हो गया. वहीं गैस उत्पादन घटकर 81 करोड़ घनमीटर रह गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 82.3 करोड़ घनमीटर था.
इस खबर के आने के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. एक दिन पहले 310.70 रुपये के लेवल पर खुला शेयर आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत में 305.35 रुपये पर ओपन हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान इसने 297.30 रुपये का लो लेवल टच किया और यह 308.70 रुपये के हाई लेवल तक गया. कारोबारी सत्र की अंत में यह शेयर ढाई प्रतिशत से भी ज्यादा गिरकर 302.35 रुपये पर पहुंच गया. इंट्रा डे में शेयर में 8 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई. (इनपुट भाषा से भी)