उप जेलर चैतन्य प्रधान ने कहा कि वार्डन को सोमवार को उपमहानिदेशक (कारागार) कुलमणि बेहरा द्वारा जेल का दौरा करने के बाद निलंबित कर दिया गया।जब ये कैदी भागे, वार्डन उस समय प्रभारी थे।
ओडिशा के जेल प्रशासन ने मंगलवार को दो विचाराधीन कैदियों के फरार होने पर बोलांगीर जिले की टिटलागढ़ उपजेल के वार्डन को निलंबित कर दिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हत्या के अलग-अलग मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी सुमित कुमार बिहारी और शोभवन राणा शनिवार को चहारदीवारी फांद कर जेल से भाग गये। दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
उप जेलर चैतन्य प्रधान ने कहा कि वार्डन को सोमवार को उपमहानिदेशक (कारागार) कुलमणि बेहरा द्वारा जेल का दौरा करने के बाद निलंबित कर दिया गया।जब ये कैदी भागे, वार्डन उस समय प्रभारी थे।
इस घटना के बाद जेल प्रशासन ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है और पुलिस बल दोनों की तलाश में जुटा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़