ओडिशा में बरगढ़ से राउरकेला लाये जा रहे पश्चिम बंगाल के विचारधीन कैदी की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतक उन 13 लोगों में शामिल था, जो राउरकेला के रघुनाथपल्ली पुलिस थाना में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में कथित तौर पर शामिल थे।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान अनिर्बन कारजी के रूप में की गई है।
वह पश्चिम बंगाल का निवासी था और धोखाधड़ी गिरोह से जुड़ा हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि गिरोह को बरगढ़ में पकड़ा गया था। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के हैं और उन्हें 24 सितंबर से बरगढ़ जेल में रखा गया है।
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘राउरकेला के रास्ते में जब कारजी की हालत बिगड़ने लगी तो उसे वीर सुरेंद्र साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, बुर्ला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘जांच खत्म हो गई है और शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। लेकिन, उसकी जेब में रक्तचाप की दवा मिली है और आगे की जांच से मौत के कारण का पता चलेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।