ओडिशा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष राम चंद्र पांडा को सोमवार को करीब दो दशक पहले महाराष्ट्र में उनकी पत्नी से छीना गया सोना वापस मिल गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
कुर्दुवाड़ी रेलवे स्टेशन के दो सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मी बीजू जनता दल (बीजद) नेता के बेरहामपुर आवास पर गए और उन्हें 1.6 ग्राम सोना उन्हें सौंप दिया, जिसकी कीमत 10000 रुपये है।
चलती ट्रेन में 19 साल पहले पांडा की पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया गया था।
यह घटना 20 दिसंबर 2005 को सोलापुर और पुणे के बीच हुई थी, जब पांडा और उनकी पत्नी सुषमा भुवनेश्वर-मुंबई कोणार्क एक्सप्रेस में सवार होकर पुणे जा रहे थे।
उन्होंने महाराष्ट्र में रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जब ट्रेन धीरे चल रही थी, उस दौरान उनकी पत्नी का मंगलसूत्र ट्रेन के अंदर कुछ बदमाशों ने छीन लिया था। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सात मार्च 2006 को उनका बयान दर्ज किया था और जांच शुरू की थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।