Odisha के कोरापुट में भूस्खलन से रेल सेवाएं प्रभावित, रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद

Odisha rail

प्रतिरूप फोटो

Google Creative Common

वाल्टेयर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ए के त्रिपाठी ने बताया कि रेल सेवा को बहाल करने का काम तेज गति से चल रहा है और रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

ओडिशा में मनाबार और जराती स्टेशन के बीच भारी भूस्खलन के कारण पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) के वाल्टेयर संभाग की कोठावासला-किरंदुल लाइन पर रेल सेवाएं रविवार को प्रभावित रहीं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान के मुताबिक, भूस्खलन की घटना शनिवार देर रात को हुई, जब मलबे से पटरियां ढक गईं। वाल्टेयर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ए के त्रिपाठी ने बताया कि रेल सेवा को बहाल करने का काम तेज गति से चल रहा है और रेलवे अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

त्रिपाठी के अनुसार, राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस और विशाखापत्तनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट में ही रोक दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस को रायगढ़ा में, जबकि जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस और किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर को जेयपोर में रोका गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *