Odisha की अदालत ने तीन गांजा तस्करों को 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई

imprisonment news

प्रतिरूप फोटो

ANI

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-सह-विशेष न्यायाधीश आर. के. दास ने बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया और तीनों दोषियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। दोषियों की पहचान गजपति जिले के दशरथी गोमांगो, इरास सबर और जयदेव जेना के रूप में हुई है।

बेरहामपुर। ओडिशा के गंजम जिले की एक अदालत ने लगभग डेढ़ साल पहले सीमा शुल्क विभाग द्वारा दर्ज स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ(एनडीपीएस) अधिनियम मामले में तीन गांजा तस्करों को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-सह-विशेष न्यायाधीश आर. के. दास ने बृहस्पतिवार को फैसला सुनाया और तीनों दोषियों पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। दोषियों की पहचान गजपति जिले के दशरथी गोमांगो, इरास सबर और जयदेव जेना के रूप में हुई है। 

अतिरिक्त लोक अभियोजक विक्रम कुमार कुंडा ने कहा कि अगर वे जुर्माना राशि का भुगतान करने में विफल रहते हैं तो उन्हें छह महीने की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी। बेहरामपुर के सीमा शुल्क विभाग ने 30 अक्टूबर, 2022 को बालीपाड़ा-डेंगापदर रोड पर तीनों की कार से 100 किलोग्राम गांजा जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सूत्रों ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और वे न्यायिक हिरासत में थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *