ओडिशा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कई अधिकारियों का तबादला किया है।
शनिवार को जारी एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, बिष्णुपद सेठी को सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रधान सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।
आदेश के मुताबिक, भास्कर ज्योति शर्मा को कटक के भूमि अभिलेख और निपटान आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।
सरकार ने बी परमेश्वरन को आयुक्त (चकबंदी) नियुक्त किया है, जबकि पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवा के निदेशक रामाशीष हाजरा का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई), ओडिशा के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार बरकरार रखा गया है।
ज्योति प्रकाश दास को विशेष परियोजना, पंचायती राज और पेयजल विभाग के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें राजस्व अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान (आरओटीआई) के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
अरिंदम डाकुआ पेयजल और स्वच्छता के नए निदेशक हैं, जबकि इंद्रमणि त्रिपाठी को अनुसूचित जनजाति का निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें एसटी और एससी विकास विभाग का अतिरिक्त सचिव का और एससी व एसटी अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (एससीएसटीआरटीआई) के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।