ODI World Cup 2023: पहले ही मैच में कंजूस बनेंगे ये भारतीय गेंदबाज

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड अपने पहले मुकाबले खेल चुकी हैं। आज का मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच में है। जिसमें पाकिस्तान की टीम चाहेगी की जीत के साथ विश्व कप की शुरुआत की जाए। वहीं अगर भारतीय टीम की बात करें तो 8 अक्टूबर से टीम इंडिया का सफर शुरू होगा। कप्तान रोहित शर्मा की पूरी कोशिश रहेगी कि पिछले कुछ समय से जो जीत के लिए बनी है वो टूटने ना पाए। और इसमें मदद करेंगे टीम इंडिया के 4 शानदार गेंदबाज।

चेन्नई की पिच पर गेंदबाजों का रहता है जोर

मुकाबला चेन्नई में है और चेन्नई की पिच हमेशा से गेंदबाजों की मुरीद मानी जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं उन चार गेंदबाजों के बारे में जो कंजूसी से गेंदबाजी करेंगे और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को एक रन के लिए भी तरसा देंगे।

जसप्रीत बुमराह

पहले नंबर पर हैं टीम इंडिया के बूम-बूम बुमराह। बुमराह अपनी यॉर्कर के जरिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। कोई भी फॉर्मेट हो बुमराह का जलवा हमेशा से बिखरता है। और जब बात बड़े टूर्नामेंट की आती है तो ये गेंदबाज अलग ही स्किल के साथ मैदान पर उतरता है। वनडे करियर की बात करें तो बुमराह ने 78 मैचों में 129 विकेट अपने नाम किए हैं।

रविंद्र जडेजा

अगला नाम है टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का। जडेजा बल्लेबाजी के साथ-साथ टीम को गेंदबाजी में भी मजबूती देते हैं। मुकाबला चेन्नई में है और इस मैदान को इस खिलाड़ी से अच्छा कोई नहीं जान सकता। क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए जडेजा को सालों बीत गए हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि जडेजा पहले मुकाबले में टीम के लिए अहम हथियार बन सकते हैं। जडेजा ने अब तक खेले गए अपने 186 वनडे मैचों 36 की औसत से 204 विकेट लिए हैं।

कुलदीप यादव

पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव अपनी चोट से परेशान थे। लग रहा था कि विश्व कप में खेलना शायद ही मुमकिन हो पाए। पर कुलदीप ने वो करके दिखा दिया जो किसी खिलाड़ी का सपना होता है। अब एक बार फिर से कुलदीप यादव विश्व कप में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और अपनी कलाई के जरिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आएंगे। कुलदीप यादव ने अभी तक 90 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 152 विकेट हासिल किए हैं।

मोहम्मद शमी

आखिर में नाम है एक तेज गेंदबाज का। मोहम्मद शमी चेन्नई की पिच पर घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। वह इसलिए क्योंकि शमी के पास वेरिएशन काफी है और चेन्नई की पिच स्लो हैं। जो गेंदबाज सबसे ज्यादा वेरिएशन का यूज करेगा वो यहां पर सफल रह सकता है। मोहम्मद शमी ने 94 मुकाबले में 171 विकेट लिए हैं। जहां औसत 25.5 का है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *