OBC, ब्राह्मण और राजपूत… BJP ने एक-एक कर छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में साधा जात‍िगत समीकरण, जानें

छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश के बाद राजस्‍थान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्‍यमंत्री पद के ल‍िए नाम का ऐलान कर द‍िया है. बीजेपी ने हर बार की तरह सबको चौंकाते हुए ऐसे नामों के ऐलान क‍िए ज‍िनकी न तो क‍िसी को उम्‍मीद थी और न ही सूत्रों के हवाले से क‍िसी को मुख्‍यमंत्री के नाम का कोई अंदेशा था. पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश वाला फॉर्मूला तीनों ही राज्‍यों में अपनाया है. छत्‍तीसगढ़, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री के साथ दो ड‍िप्‍टी सीएम के नाम का ऐलान क‍िया है. इन सभी नामों के ऐलान के वक्‍त बीजेपी ने 2024 में होने वाले कास्‍ट फैक्‍टर का बहुत ध्‍यान रखा है. बीजेपी ने तीनों राज्‍यों में ओबीसी, ब्राह्मण और राजपूत के जाति‍गत समीकरण पर खासा ध्‍यान रखा है.

जयपुर की सांगानेर सीट से पहली बार विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. इसके साथ ही विधायक विधायक प्रेमचंद बैरवा व दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री नामित किया गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल की यहां हुई बैठक में शर्मा को राज्‍य का नया मुख्‍यमंत्री चुना गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नए मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया। भजनलाल भाजपा के प्रदेश महासचिव हैं. उनके पास राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री है.

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा पर है 46 लाख रुपये का कर्ज, जानें क‍ितनी संपत्‍त‍ि माल‍िक

शर्मा (56) ने जयपुर की सांगानेर सीट 48,081 वोटों के अंतर से जीती है. वह भरतपुर जिले का रहने वाले हैं. विधायक दल की बैठक से पहले एक ग्रुप फोटो खींची गई जिसमें वह आखिरी पंक्ति में खड़े थे. बैठक में शामिल होने आए केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि विधायक दीया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे. भाजपा ने 199 सीटों पर हुए चुनाव में से 115 सीटों पर जीत दर्ज की है।

जानें क‍िस राज्‍य में मुख्‍यमंत्री से लेकर स्‍पीकर तक का क्‍या है जात‍िगत समीकरण

छत्‍तीसगढ़
मुख्‍यमंत्री – सुखदेव साय – आद‍िवासी
ड‍िप्‍टी सीएम – अरुण साव – ओबीसी
ड‍िप्‍टी सीएम – विजय शर्मा – ब्राह्मण
स्‍पीकर – रमन स‍िंह- राजपूत

मध्‍य प्रदेश
मुख्‍यमंत्री – मोहन यादव – ओबीसी
ड‍िप्‍टी सीएम –जगदीश देवड़ा – एससी
ड‍िप्‍टी सीएम – राजेंद्र शुक्ला – ब्राह्मण
स्‍पीकर – नरेंद्र तोमर – राजपूत

राजस्‍थान
मुख्‍यमंत्री – भजन लाल शर्मा – ब्राह्मण
ड‍िप्‍टी सीएम – दीया कुमारी – राजपूत
ड‍िप्‍टी सीएम – प्रेमचंद्र बैरवा – दलित
स्‍पीकर – वासुदेव देवनानी – स‍िंधी

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 Loksabha Election

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *