numerology horoscope of 8 december 2022 | Numerology 08 December 2022: इन तिथियों पर जन्में लोगों को होगा प्रबल लाभ

locationभोपालPublished: Dec 07, 2022 12:42:49 pm

अंकज्योतिष 8 दिसंबर 2022: ज्योतिषशास्त्र का ही एक और भाग अंकज्योतिष को भी माना जाता है। इसकी मदद से भी किसी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। जिस तरह कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के बारे में बताती है उसी प्रकार अंक ज्योतिष में जातक का मूलांक उसके बारे में कई जानकारियों प्रदान करता है।

numorology_8_december_2022.jpg

Numerology Horoscope 8 December 2022 : ज्योतिषशास्त्र का ही एक और भाग अंकज्योतिष को भी माना जाता है। इसकी मदद से भी किसी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। जिस तरह कुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति के बारे में बताती है उसी प्रकार अंक ज्योतिष में जातक का मूलांक उसके बारे में कई जानकारियों प्रदान करता है। यहां हर अंक का एक विशेष ग्रह कारक माना जाता है। अंकशास्त्र में मूलांक निकालने के लिए जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक को जोड़ने के पश्चात जो भी अंक आए उन अंको को तब तक जोड़ा जाता है जब तक वह सिंगल डिजीट का अंक न हो जाए, इसके बाद जो सिंगल डिजीट का अंक प्राप्त होता है वहीं जातक का मूलांक माना जाता है और वहीं जातक का भाग्यांक भी होता है। तो चलिए आज हम अंक ज्योतिष के जानकार बीडी श्रीवास्तव से जानते हैं कि गुरुवार, 08 दिसंबर का दिन 1 से 9 तक के मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा-

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *