Nuh Violence: नूंह में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद, कर्फ्यू में ढील जारी

हरियाणा सरकार ने नूंह (Nuh) में हुई हिंसा और तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है.

News Nation Bureau | Edited By : Dheeraj Sharma | Updated on: 08 Aug 2023, 08:32:15 PM
Nuh Violence update

Nuh-Violence (Photo Credit: google)

highlights

  • नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध 11 अगस्त तक बढ़ा. 
  • सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए उठाया गया कदम.
  • कर्फ्यू में दी जा रही है ढील. 

नई दिल्ली:  

Nuh Violence Update Mobile Internet Services: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने नूंह (Nuh) में हुई हिंसा और तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं (Internet Services) बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है. नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, सभी एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं आदि को बंद करने का आदेश दिया गया है. जिले में केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी किए गए हैं. 

कर्फ्यू में दी जाएगी ढील 

नूंह के उपायुक्त ने जानकारी दी है कि नूंह में कानून और व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है. इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 11 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं. वहीं, जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि नूंह में लगाए गए कर्फ्यू में 9 अगस्त यानी बुधवार को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक ढील दी जाएगी. 

की गई कार्रवाई

गौरतलबल है कि, हिंसा के बाद नूंह में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई थी. इस दौरान 753 से ज्यादा घर-दुकान, शोरूम, झुग्गियां और होटल गिराए जा चुके हैं. प्रशासन ने इन्हें अवैध बताते हुए कहा कि इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे. नूंह में अब तक प्रशासन ने 37 जगहों पर कार्रवाई कर 57.5 एकड़ जमीन खाली कराई. इनमें 162 स्थायी और 591 अस्थायी निर्माण गिराए गए. 

ये भी जानें 

नूंह शहर के अलावा पुन्हाना, नगीना, फिरोजपुर झिरका और पिंगनवा जैसे इलाकों में भी अतिक्रमण हटाए गए. कल प्रशासन ने हिंसा के दिन जिस 3 मंजिला सहारा होटल से पत्थरबाजी की गई, उसे भी गिरा दिया था. प्रशासन का कहना है कि होटल मालिक को सब पता था, लेकिन उसने दंगाईयों को पत्थर इकट्ठा करने से नहीं रोका.




First Published : 08 Aug 2023, 08:32:15 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *