Nuh News: नूहं में निकली खाटू श्याम यात्रा, 2 घंटे तक थिरकते रहे भक्त, पुलिस बल रहा तैनात

नूहं. हरियाणा के नूहं जिले के पिनगवां कस्बा में खाटू श्याम यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में खाटू श्याम बाबा के अनुयायियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई.

जानकारी के अनुसार, खाटू श्याम बाबा की यात्रा पिनगवां कस्बे के बाग वाले मंदिर से शुरू हुई और पूरे गांव के चक्कर लगाने के बाद बाग वाले मंदिर पर ही आकर समाप्त हुई. इस यात्रा के दौरान जलपान का पूरा इंतजाम देखने को मिला. सबसे खास बात यह है की यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले, तकरीबन तीन दर्जन पुलिस के जवान यात्रा के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए.

2 घंटे से अधिक समय तक चली इस यात्रा के दौरान खाटू श्याम बाबा के भक्तों ने जमकर आतिशबाजी की तो ढोल नगाड़ों की धुन पर लोग थिरकते दिखे. इसके अलावा यात्रा में झांकियां भी निकल गई, जिनको फूल मालाओं से पूरी तरह से सजाया गया. खाटू श्याम बाबा की धार्मिक यात्रा पिनगवां कस्बे में निकल गई तो पूरे शहर के लोग यात्रा में शामिल होने के लिए उमड़ पड़े.

Nuh News: नूहं में निकली खाटू श्याम यात्रा, 2 घंटे तक थिरकते रहे भक्त, पुलिस बल रहा तैनात

दरअसल, नूहं हिंसा के बाद किसी भी धार्मिक यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहता है. यही वजह है कि खाटू श्याम बाबा यात्रा के दौरान पिनगवां कस्बे में पुलिस के जवानों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. सभी समाज के लोगों ने इस यात्रा को करीब दे देखा, जिसके कारण अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. बता दें कि 31 जुलाई को नूहं में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. इसमें छह लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद हाल ही में कुआं पूजन यात्रा पर भी पथराव किया गया था. अब कोई भी धार्मिक आयोजन हो तो नूहं में सुरक्षा चाक चौबंद रहती है.

Tags: Nuh News, Nuh Police, Nuh Violence

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *