Nuh Brijmandal Shobha Yatra: नूंह में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए जवान

highlights

  • नूंह में चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई सुरक्षा
  • शोभा यात्रा के ऐलान के बाद प्रशासन सतर्क
  • आज निकाली जानी है शोभा मंडल यात्रा

New Delhi:  

Nuh Yatra: हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभा यात्रा के ऐलान के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. शोभा यात्रा की घोषणा के बाद नूंह में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. दरअसल, शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने इजाजत नहीं दी है, लेकिन हिंदू संगठन हर हाल में शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं. वहीं पिछले महीने की 31 तारीख को यात्रा के दौरान हुए पथराव और हिंसा के बाद प्रशासन किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाह रहा. इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नूंह हिंसा का जिक्र करते हुए यात्रा की इजाजत ने देने की बात कही है.

ये भी पढ़ें: Rozgar Mela: पीएम मोदी आज 51 हजार युवाओं को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, 45 स्थानों पर लगेगा रोजगार मेला

उन्होंने लोगों को यात्रा में भाग लेने के बजाय जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जाने की सलाह दी है. हरियाणा के आईजी (दक्षिण रेवाड़ी रेंज) राजेंद्र कुमार ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद को यात्रा न निकालने के लिए समझाया जा रहा है. लेकिन विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि, “अभिषेक यात्रा 28 को ही यानी सावन के अंतिम सोमवार को निकाली जाएगी. यह तीर्थ यात्रा है और इसके लिए किसी इजाजत की जरूरत नहीं होती.” नूंह में होने वाली शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए संगठनों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने को कहा है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन पूरी तरह से इस यात्रा को रोकने पर जोर दे रहा है.

ये भी पढ़ें: World Athletics Championships 2023: नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को धोबी पछाड़

पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी निगाह

हिंदू संगठनों की ओर से नूंह में निकाले जाने वाली ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को देखते हुए गुड़गांव पुलिस भी सक्रिय हो गई है. नूंह जाने के मार्गों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. घामडौज टोल प्लाजा समेत अन्य स्थानों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. गुड़गांव में जहां भी माहौल को खराब किए जाने की आशंका है, वहां पर पुलिस गश्त कर रही है. साथ ही इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे किसी भी स्तर पर गड़बड़ी न हो. इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है. अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस विशेष रूप से नजर रख रही है. पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक, नूंह जाने वाले मार्गों पर पुलिस की नजरें हैं और सिक्यॉरिटी बढ़ा दी गई है. कुछ इलाकों को चिह्नित कर उनमें अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

नूंह के हर रास्ते पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

आज यानी सोमवार को होने वाली जलाभिषेक ब्रज मंडल शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. साथ ही नूंह जाने वाले सभी रास्तों के नाकों का निरीक्षण किया जा रहा है. रविवार से ही यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है और हर आने जाने वाले की चेकिंग की जा रही है. आज जिले के स्कूल-कॉलेजों को बंद किया गया है. साथ ही जिले में 29 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 3: आयुष्मान खुराना का जलवा बरकरार, कमाए इतने करोड़…

31 जुलाई को हुई थी नूंह में हिंसा

बता दें कि 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा पर भीड़ ने हमला कर दिया था. उसके बाद पूरे नूंह और आसपास के इलाकों में हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने नूंह में फिर से 28 अगस्त को बृजमंडल शोभा यात्रा निकालने का आह्वान किया. विहिप ने कहा है कि शोभा यात्रा निकाली जाएगी और ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई जरूरत नहीं है.






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *