पटना. पटना पुलिस अपने कारनामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला कनाडा में बसे एक एनआरआई से चिकन खाने का है. कार शोरूम मालिक एनआरआई रितेश बत्रा का बैग जो कि पटना में ऑटो गैंग द्वारा उड़ा लिया गया था, फरार हो जाने के बाद तो नहीं ढूंढ पाई लेकिन बैग ढूंढने के चक्कर में दो पुलिसकर्मियों को इतनी भूख लग गई कि एक होटल में जाकर एनआरआई के पैसे से सूप, चिकन लॉलीपॉप और बटर नान खा लिया.
इस बात की जानकारी जब पटना पुलिस के अधिकारियों को दी गई तब डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने लिखित शिकायत आने पर जांच की बात कहीं. मिली जानकारी के अनुसार रितेश बत्रा के साथ दोनों पुलिसकर्मी उनकी बैग की छानबीन कर रहे थे. इसी दौरान दोनों जवानों को भूख लग गई और पहले उन्होंने भूख मिटाई. ब्रजेश बत्रा का आरोप है कि केस दर्ज कराने कोतवाली थाना जब वो पहुंचे तो पहले लोकेशन का मामला बातकर पुलिस ने केस लेने से मना किया. इसके बाद ऑटो चालक का नंबर दिया तो उसे बुलाकर पुलिस ने बात की और फिर छोड़ दिया.
एनआरआई का आरोप है कि वो पुलिस के पास चक्कर लगाकर थक गया है. दो दिनों में पटना पुलिस एक बैग भी नहीं खोज पाई तो मैं जा रहा हूं. रितेश बत्रा एक एनआरआई हैं और बिहार में आने के बाद उनसे अच्छा सलूक होना चाहिए था लेकिन पटना पुलिस ने जो उनके साथ सलूक किया है वह वाकई में निंदनीय है. यह बात आलाधिकारियों तक पहुंची उसके बाद पटना पुलिस एक्शन में आई. पटना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए फ्री में चिकन खाने वाले दोनो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है.
बबलू और विनय नाम के ये दोनों कांस्टेबल पटना के कोतवाली थाने में कार्यरत हैं. रितेश बत्रा द्वारा थाना प्रभारी पर यह आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी ने ऑटो चालक को पकड़ा और छोड़ दिया. इस केस को पटना पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया है. पटना के सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि थाना प्रभारी राजन कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है और अगर संतोष जनक जवाब नहीं पाएगा तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पटना पुलिस ने हालांकि इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है लेकिन इसके बावजूद रितेश बत्रा पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है क्योंकि उन्हें अब तक अपना बैग वापस नहीं मिला है और ना ही ऑटो चालक की गिरफ्तारी हो पाई है.
.
Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Patna Police
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 16:22 IST